‘उसका गला काट दिया…मुझे इससे ज्यादा चरम सुख कभी हासिल नहीं हुआ…गर्म खून शरीर पर लगा लिया।’ एक महिला ने जब अदालत के सामने यह बातें कही तो सभी दंग रह गए। 46 साल की यह महिला पहले से ही अपने एक बॉयफ्रेंड वाने एमी की हत्या के आऱोप में 25 साल की जेल की सजा भुगत रही है। यह हत्या साल 2013 में की गई थी।
इस महिला को लेकर अब खुलासा हुआ है कि इसने साल 2005 में अपने एक और पार्टनर जॉर्ज टेमप्लेटन की हत्या की थी। जॉर्ज का शव आज तक नहीं मिला है। इस महिला का नाम रोबाइन लिंडहोल्म है। रोबाइन के बारे में कहा जाता है कि सेक्स संबंध बनाने के दौरान काफी हिंसक हो जाती थी और इस दौरान वो अपने पार्टनर की हत्या कर देती थी। रोबाइल को ‘Black Widow’ भी कहा जाता है।
ऑस्ट्रेलियाई सुप्रीम कोर्ट में रोबाइन लिंबहोल्म ने बताया कि किस तरह उसने अपने पूर्व पार्टनर की हत्या की थी। उसने कहा कि उसने अपने पार्टनर जॉर्ज को रॉड से तब तक पीटा तक की वो मर नहीं गया और इस दौरान मैंने म्यूजिक की आवाज काफी तेज कर दी थी ताकि उसकी आवाज बाहर ना जा सके।
उसने दावा किया कि ‘एक पूर्व कैदी का मैंने गला काट दिया और यह मेरे लिए चरम सुख पाने जैसा था। उसने बताया कि गर्म खून उसने अपने शरीर पर लगा लिया।’ अदालत ने इसी हफ्ते उसे जॉर्ज टेमप्लेटन की हत्या का दोषी पाया है और अब जल्दी ही अदालत इस मामले में सजा का ऐलान करेगी।
कोर्ट को यह भी बताया कि उसने अपने कुछ प्रेमियों को अपने वश में कर लिया था और उनसे वो हत्याएं भी कराती थी। दावा किया गया है कि जब वो एमी से मिली तब उसने जॉर्ज को मार दिया ताकि वो नया पार्टनर बना सके।
लिंडहोल्म के बारे में आपको बता दें कि वो कभी मेलबर्न के कुख्यात गैंगस्टर अलफोन्स गैंगिटानो के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी है। साल 2015 में पुलिस ने लिंडहोल्म को पकड़ा था और उसपर एमी की हत्या का मुकदमा चला था। उसे 25 साल की जेल की सजा हुई थी।
बता दें कि 54 साल के एमी की हत्या उन्हीं के अपार्टमेंट की कार पार्किंग में चाकू गोद कर की गई थी। साल 2016 में जब उसपर अपने एक और पार्टनर जॉर्ज की हत्या के आरोप लगे तो प्रॉसिक्यूटर ने इस महिला को ‘बेवफा सुंदरी’ कहा था।
अदालत को बताया गया कि वो एमी के साथ रहना चाहती थी और इसी वजह से उसने साल 2005 में जॉर्ज पर हमला किया था। प्रॉसिक्यूटर Ray Gibson QC ने अदालत को बताया कि 2 मई, 2005 को टेमप्लेटन, लिंडहोल्म के साथ ब्रांडी पी रहे थे। इसके बाद टेमप्लेटन का शव कभी नहीं मिला। उनके गायब होने के एक दिन बाद उनकी गाड़ी मिली थी। जांचकर्ताओं को टेमप्लेटन के सोफे और लॉन्ज में खून के निशान मिले थे।
अदालत में प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि टेमप्लेटन मजबूत कद-काठी के शख्स थे। लिंडहोल्म को डर था कि कही वो उसके और एमी के रिश्तों में रोड़ा ना बन जाएं इसलिए उसने उन्हें मार डाला। अदालत को बताया कि लिंडहोल्म ने पहले भी कई हत्याएं करने की बात कबूली है।
https://www.youtube.com/watch?v=3DpYRpHyYSU
कहा जाता है कि लिंडहोल्म की एक लेस्बियन प्रेमिका भी थी। इस महिला से उसकी दोस्ती मेलबर्न की एक जेल में सजा काटने के दौरान हुई थी। इससे पहले उसे अपने साथियों ट्राबेर्ट और रेयान के साथ मिलकर एमी के कत्ल को अंजाम देने के लिए दोषी पाया जा चुका है। ट्राबेर्ट और रेयान को 28 और 31 साल की जेल की सजा हो चुकी है। (और…CRIME NEWS)

