भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री रुपा गांगुली के बेटे पर नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा है। रुपा गांगुली के बेटे ने नशे में अपनी कार से दीवार में जोरदार टक्कर भी मार दी। घटना गुरुवार की देर रात साउथ कोलकाता क्लब के पास की है। पुलिस के मुताबिक हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गए।

जानकारी के मुताबिक कोलकाता के रिहायशी इलाके गोल्फ गार्डेन के पास 20 साल के आकाश मुखोपाध्याय ने गाड़ी घुमाते वक्त अपनी काली रंग की सेडान को क्लब के दीवार में टकरा दिया। लोगों का कहना है कि कार की गति काफी ज्यादा थी और इस दौरान कई लोग इसकी चपेट में आने से बचे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त वहां कई लोग मौजूद थे लेकिन अच्छी बात यह रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई।

कार के टकराने की आवाज इतनी तेज थी कि क्लब के पास स्थित अपार्टमेंट से आकाश मुखोपाध्याय के पिता दौड़कर बाहर आ गए। उन्होंने कार से अपने बेटे को निकाला। हादसे में आकाश को भी चोट नहीं आई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आकाश नशे की हालत गाड़ी चला रहे थे। इसके बाद पुलिस आकाश मुखोपाध्याय को लेकर जाधवपुर पुलिस स्टेशन आई।

थाने में पुलिस ने आकाश मुखोपाध्याय से लंबी पूछताछ की। इस मामले में भाजपा सांसद रुपा गांगुली ने ट्वीट कर कहा कि कानून ने अपना काम किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ‘मेरे घर के नजदीर मेरे बेटे की कार हादसे का शिकार हो गई। मैंने पुलिस को फोन कर कहा कि वो इस मामले को देखें..कृप्या कर इस मामले में किसी भी तरह के सियासी दबाव में काम ना करें…मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं…लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए।’इस ट्वीट में राज्यसभा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग करते हुए हिंदी में लिखा कि ‘ना मैं गलत करती हूं…ना मैं सहती हूं…मैं बिकाऊ नहीं हूं।’ (और…CRIME NEWS)