Delhi CAA Protest Kapil Mishra News: भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल मिश्रा ने शिकायत की थी कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई है। इस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के तहत कपिल मिश्रा के आसपास 6 सुरक्षा गार्ड मौजूद रहेंगे। यह गार्ड दिल्ली और दिल्ली से बाहर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कपिल मिश्रा को जो सुरक्षा मुहैया कराई गई है उसके तहत दो निजी सुरक्षा अधिकारी चौबीसों घंटे उनके साथ होंगे, जबकि 4 कॉन्स्टेबल उनके घर के आसपास हमेशा मौजूद रहेंगे। इधर कपिल मिश्रा ने ‘Hindustan Times’ से बातचीत के दौरान कहा कि ‘मैंने सुरक्षा दिये जाने की मांग नहीं की थी। हो सकता है कि पुलिस ने अपनी अंदरुनी जांच के बाद हालात को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया हो। मुझे इसके बारे में तब पता चला जब सुरक्षा गार्ड यहां ड्यूटी पर आए।’
कुछ दिनों पहले ही कपिल मिश्रा ने दिल्ली में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया था। दरअसल कपिल मिश्रा जाफराबाद और चांद बाग में कुछ दिनों पहले रोड बंद किए जाने के खिलाफ सड़क पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि-
‘दिल्ली पुलिस तीन दिन के अंदर रास्तों को खाली कराए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के बाद वापस जाने तक हम यहां से शांतिपूर्वक जा रहे हैं, लेकिन अगर तीन दिन में रास्ते खाली नहीं हुए, तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे. इसके बाद हम दिल्ली पुलिस की नहीं सुनेंगे।’ उनके इस बयान को लेकर काफी हंगामा भी मचा था और विपक्ष ने तो यह भी आरोप लगाया था कि कपिल मिश्रा के बयान के बाद ही दिल्ली में दंगा भड़का था।
कुछ साल पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के एक कार्यकर्ता अंकित भारद्वाज ने कपिल मिश्रा के नॉर्थ दिल्ली स्थित उनके घर के पास उनपर हमला भी किया था। दरअसल कपिल मिश्रा, अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपए घूस लेने का आरोप लगाकर अपने घर के पास धरना दे रहे थे और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उसी वक्त हरे रंग की टी-शर्ट में आए एक शख्स ने उनपर हमला कर दिया था।

