बीजेपी नेता अनुपम हाजरा को पुलिस ने एक व्यक्ति से मारपीट करने और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हो ची मिन सारनी की पब में सेल्फी क्लिक करने पर बीजेपी नेता ने कथित तौर व्यक्ति की पिटाई की है और उसकी सोने की चेन छीन ली। हालांकि बीजेपी नेता इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

बीजेपी नेता के साथ सेल्फी ली थी: बता दें कि रविवार (5 जनवरी) को कस्बा क्षेत्र के निवासी सुरेश रॉय द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रॉय ने अपनी शिकायत में कहा कि है कि वह शनिवार (04 जनवरी) की रात अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के साथ पब गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता के साथ सेल्फी क्लिक की थी।

Hindi News Today, 6 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गर्लफ्रेंड के साथ छेड़छाड़ की: सेल्फी क्लिक करने के कुछ समय बाद हजारा रॉय के पास आए और उनसे सेल्फी लेने की वजह पूछी। फिर वह गालियां देने लगे और उनके चेहरे पर मुक्का मारा। रॉय ने आरोप लगाया है कि उसकी पिटाई करने के बाद हाजरा ने उसकी गर्लफ्रेंड के साथ छेड़छाड़ की और उसके गले में पड़ी सोने की चेन भी छीन ली।

आरोपों को किया खारिज: पुलिस ने कहा है कि हम पब के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और घटना के दौरान उसके प्रबंधक और वहां मौजूद लोगों से भी बात कर रहे हैं। हालांकि जब हाजरा से संपर्क किया गया तो उन्होंने आरोपों को खारिज कर दिया और शिकायतकर्ता पर आरोप लगाया है कि जब सेल्फी लेने आया था तो वह पूरी तरह से नशे में था। उन्होंने यह भी कहा कि उनके सुरक्षा गार्डों ने शुरू में उसे (रॉय) को सेल्फी लेने की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन जब वह एक सेल्फी के लिए अनुरोध करता रहा, तो उन्होंने उसे क्लिक करने को अनुमति दे दी।