छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शादी करने के आदी एक शिक्षक को सबक सिखाने के लिए पांचवीं पत्नी थाने पहुंच गई। दरअसल पांच शादियों के बावजूद उसका एक और युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब वह छठी शादी करने की तैयारी में था। मामला जिले के गौरेला क्षेत्र का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शिक्षक की पहचान सूरजपुर जिले के ग्राम महगांव के रहने वाले 43 वर्षीय शमशीर मंसूरी के रूप में हुई है। वह बैकुंठपुर में शिक्षक है।

19 साल में की 5 शादियांः शमशीर की पहली शादी 18 मई 2000 को सूरजपुर की रहने वाली सबीना मंसूरी से हुई थी। सबीना के साथ उसकी दो बेटियां भी हैं। वह घर में मारपीट भी करता था। 2007 में उसका ट्रांसफर सूरजपुर से देवरीखुर्द में हो गया। इसके बाद 2011 में उसने सबीना को बिना तलाक दिए ही छोड़ दिया और नाम बदलकर एक अन्य युवती के साथ दूसरी शादी कर ली। उसने समीर खान बनकर सूरजपुर के करंजी की रहने वाली रूबी से शादी की।

National Hindi News, 07 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

अनीता ने खोली पूरी पोलः पांचवीं पत्नी अनीता की तरफ से दिखाए गए दस्तावेजों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक रूबी के बाद उसने कोरिया जिले के सलका की रहने वाली 26 वर्षीय ललिता साहू से शादी की। हालांकि चौथी पत्नी के संदर्भ में जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके बाद शमशीर ने अनीता यादव से शादी की।

Bihar News Today, 07 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दो बार कराया अनीता का गर्भपातः अनीता के साथ रहते वक्त वह घर में रेहाना नाम की एक और युवती को ले आया। वह रेहाना से शादी की तैयारी में था, जिसका अनीता ने विरोध किया। इस पर शमशीर भड़क गया और उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। अनीता की शिकायत के मुताबिक शमशीर ने एक बार अस्पताल ले जाकर और दूसरी बार पेट को पैर से दबाकर उसका गर्भपात भी कराया।