Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने साली से विवाहोत्तर संबंध के कारण अपनी पत्नी की हत्या करा दी। हालांकि, पत्नी को रास्ते से हाटने के लिए पति ने जो प्लानिंग की वो जानकर सभी दंग रह गए।
पति ने पत्नी की हत्या के लिए नकली सड़के हादसे की साजिश रच डाली। पुलिस ने गहन जांच के बाद साजिश का पर्दाफाश कर दिया और आरोपी पति व प्लानिंग में शामिल उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया।
मायके से लेकर आ रहा था वापस
घटना बीते 8 मार्च की बताई जाती है। जिले के नगीना थाना क्षेत्र का रहने वाला अंकित कुमार अपनी पत्नी किरन को उसके मायके से लेकर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान वो रास्ते में रजपुरा पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए रुका।
यह भी पढ़ें – भाई ने जबरन कराई थी शादी, केवल 5 दिन ससुराल में रही प्रगति, मायके लौटकर की कत्ल की साजिश, औरैया हत्याकांड की Inside Story
जानकारी अनुसार जब पति पेट्रोल लेने गया तभी पत्नी वहीं सड़क किनारे टहल रही थी। उसे ऐसा करने को अंकित ने ही कहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ईको कार आई और उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। टक्कर के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। वहीं, अंकित ने इसे हादसा बताकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
हालांकि, जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो सीसीटीवी फुटेज और विभिन्न सबूतों के आधार पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने अंकित पर संदेह हुआ ऐसे में पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें – Saurabh Rajput Murder: लाश को ठिकाने लगाने की थी अलग प्लानिंग, इस कारण घर में पड़ा रह गया ड्रम, चौंकाने वाला खुलासा
पुलिसिया पूछताछ में अंकित ने बताया कि दोनों की शादी को पांच साल हो चुके थे, लेकिन उसकी पत्नी से उसे बच्चें नहीं हो रहे थे। इस कारण वो दुखी रहता था। इस बीच वो साली के संपर्क में आया और उसे पसंद करने लगा।
शादीशुदा बताते हुए शादी से मना किया
उसने पुलिस को बताया कि वो साली से शादी करना चाहता था, लेकिन साली ने उसे शादीशुदा बताते हुए शादी से मना कर दिया। इसलिए उसने पत्नी की हत्या की प्लानिंग की। उसने अपने दोस्त सचिन कुमार को भी इस प्लान में शामिल कर लिया।
साजिश का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति अंकित और उसके साथी सचिन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, हत्या में प्रयुक्त ईको कार भी जब्त कर ली। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
