बिहार से एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पशुओं का डॉक्टर बीमार जानवर को देखने निकला था। काफी समय तक जब वह घर वापस नहीं आया तो पता चला कि उसे किसी गांव में पकड़ लिया गया फिर उसकी शादी कर दी गई। अब इस मामले में युवक के परिजनों ने अपहरण का केस दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, पकड़ौआ विवाह का मामला बेगूसराय से सामने आया है। इस घटना के संबंध में तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव के रहने वाले सुबोध कुमार झा ने थाने में बेटे का अपहरण कर जबरन शादी कराने का मामला दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा पशुओं का डॉक्टर है और वह गायब होने वाले दिन एक बीमार जानवर को देखने के लिए दूसरे गांव गया था।

गायब हुए युवक के पिता की शिकायत के मुताबिक, सोमवार की दोपहर उनका बेटा सत्यम कुमार एक बीमार जानवर का इलाज करने के लिए निकला था। जब कुछ घंटों तक वापस नहीं आया तो उन्हें लगा कि शायद रात तक वापस आ जाए, लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अपहरण की शिकायत दी। बताया जा रहा है कि इस मामले में लड़के के परिजनों को एक वीडियो भी भेजा गया है, जिसमें उसकी शादी होती दिख रही है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह युवक के घर वाले फोन पर एक वीडियो आया, जिसमें सत्यम एक दुल्हन के कपड़ों में सजी युवती के साथ बैठा हुआ था। आसपास लोगों की भीड़ थी और एक पंडित बाकायदा मंत्रोच्चारण कर रहा था। इस वीडियो के बाद लड़के के परिजन परेशान हो गए। सत्यम के चाचा ने आरोप लगाया है कि पास के ही गांव हसनपुर के विजय सिंह ने उसकी जबरन शादी कराई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस वेटरनरी डॉक्टर सत्यम कुमार की तलाश कर रही है। क्योंकि, शादी के बाद से ही नव-विवाहित जोड़ा लापता है और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अब इस मामले में डॉक्टर सत्यम कुमार की बरामदगी से ही सारी बातें और तथ्य स्पष्ट हो पाएंगे। बता दें कि बिहार में पकड़ौआ विवाह का यह कोई पहला मामला नहीं है। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में यह प्रथा आज भी प्रचलन में है, जिसमें किसी युवक को अगवा कर जबरन शादी करा दी जाती है।