बिहार के बेगूसराय जिले में दिवाली की रात ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पटाखों के शोर का फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और एक ही परिवार के 3 सदस्यों को मार डाला। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास गोलियां खत्म हो गई थीं, जिसके चलते 2 युवकों की जान बच गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह है मामला: बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र स्थित मचहा गांव में रविवार रात लोग दिवाली का त्योहार मनाने में व्यस्त थे। उस दौरान गांव में रहने वाले कुणाल सिंह के घर में बदमाश घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में कुणाल सिंह, उसकी पत्नी कंचन देवी व बेटी सोनम कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।
Hindi News Today, 28 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मिस फायर होने से बचे दोनों भाई: बताया जा रहा है कि बदमाशों ने जब इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त कुणाल के दोनों बेटे शिवम व शुभम घर के बाहर पटाखे चला रहे थे। जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने उन्हें भी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन मिस फायर हो गया और उनकी जान बच गई।
https://youtu.be/yl4Zvj2MQHY
पटाखों के शोर में दब गई गोलियों की आवाज: कुणाल के पड़ोसियों का कहना है कि पटाखों के शोर के चलते उन्हें गोलियों की आवाज पता ही नहीं चली। वारदात की जानकारी उस वक्त हुई, जब शिवम व शुभम ने शोर मचाया। लोगों को एकजुट होते देख बदमाश फरार हो गए।
कुणाल के भाई पर हत्या का आरोप: परिजनों ने बताया कि कुणाल सिंह हत्या के एक मामले में गवाह है। साथ ही, जमीन को लेकर भाई से उसका विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि इसके चलते भाई ने इस घटना को अंजाम दिया और 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच शुरू कर दी है।
