लॉकडाउन के बीच बिहार पुलिस ने एक अय्याश चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। अय्याश, इसलिए क्योंकि यह चोर 3 लड़कियों के संपर्क में था और उन्हें इम्प्रेश करने के लिए ही चोरी करता औऱ चोरी के पैसों को उन्हीं पर लुटाता था। दरअसल कैमूर जिले की पुलिस को पिछले कई दिनों से बाइक, मोबाइल लूट के अलावा रात के वक्त घरों में चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। इस चोर ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। लिहाजा पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए विशेष योजना बनाई।
पुलिस ने अलग-अलग लोगों द्वारा मिली शिकायतों की सबसे पहले गहन पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि चैनपुर के लोहरा का रहने वाला लाला बिंद उर्फ जीतन बिंद पर कई चोरी के आऱोप हैं और वो काफी दिनों से फरार चल रहा है।
थाना प्रभारी बने ग्राहक: पुलिस को जीतन बिंद पर शक तो था लेकिन फरार रहे जीतन को सामने लाना इतना आसान नहीं था। लिहाजा यहां पुलिस ने जो प्लान बनाया उसके तहत चैनपुर के थाना प्रभारी खुद मोबाइल के ग्राहक बने और एक मोबाइल खरीदने के लिए उन्होंने जीतन बिंद से बड़ी मुश्किल से संपर्क साधा। जीतन बिंद थाना प्रभारी को ग्राहक समझ मोबाइल बेचने के लिए तैयार हो गया और जैसे ही वो उन्हें मोबाइल देने पहुंचा पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
90 बार की चोरी: कैमूर के पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस ने इस चोर को पकड़ने के लिए अपनी खास योजना बनाई थी जो सफल रही। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जीतन बिंद ने कुल 90 बार चोरियां की हैं। उसने बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश में भी जाकर हाथ साफ किया।
185 मोबाइल और अन्य सामान बरामद: पूछताछ में पता चला कि जीतन ने 185 मोबाइल मोबाइल चुराए थे और उन्हें जमीन में गाड़ दिया था। इसके अलावा उसके पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिलें, बन्दूक, कारतूस भी मिले।
3 गर्लफ्रेंड पर खर्च करता था पैसे: एक दिलचस्प खुलासा यह भी हुआ कि जीतन बिंद 3 लड़कियों के संपर्क में था। ज्वैलरी या अन्य सामान चुराने के बाद वो इन्हें बेच देता था तथा इससे मिलने वाले पैसों को वो अपनी गर्लफ्रेंड पर लुटा देता था। पुलिस ने इस चोर की निशानदेही पर 4 दुकानदारों को भी पकड़ा है जो चोरी का सामान खरीदने और बेचने का काम किया करते थे।

