बिहार के जहानाबाद में कथित तौर पर स्कूली बच्चों से बाल मजदूरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक छात्र ने बताया, “हमसे सर ने साफ-सफाई करने के लिए कहा था। जब हम सर को जब पढ़ाई के लिए बोलते हैं तो वे हमको मारते हैं।” हालांकि, अब इस मामले में जिलाधिकारी ने स्कूल के हेडमास्टर की जमकर क्लास लगाई है।

जहानाबाद का है पूरा मामला

यह पूरा मामला जहानाबाद जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के सुलेमानपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है। जहां बच्चों से स्कूल में मजदूरों का काम लिया जा रहा था। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिले के डीएम रिची पाण्डेय हरकत में आ गए। इस वायरल वीडियो में दिखता है कि कहीं बच्चे फावड़े से गड्ढा खोद रहे हैं तो कहीं कोई सफाई कर रहा होता है।

प्रिंसिपल डरा-धमका कर करवाते हैं मजदूरी

वहीं इस मामले में बच्चों का कहना है कि प्रधानाध्यापक आलोक देव रविदास डरा-धमका कर उनसे मजदूरी करवा रहे हैं। कभी गड्ढा खुदवाते हैं तो कभी ईंट इधर से उधर रखवाते हैं। इसके अलावा, कभी-कभी हम लोगों को कूड़ा भी हटाने के लिए कहा जाता है। बच्चों का यह भी कहना था कि अगर हम काम करने से मना कर देते हैं तो टीचर उनके साथ मारपीट भी करते हैं।

DM जहानाबाद ने लिया एक्शन

घटना का वीडियो वायरल होते ही बिहार के जहानाबाद जिलाधिकारी रिची पांडेय ने बताया कि उन्हें इस संबंध में उन्हें शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों से काम लिए जाने की बात कही गई थी। हमने इस पर संज्ञान लेते हुए पंचायत निरीक्षण किया है। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी कम पाई गई है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।

सफाई में क्या बोले प्रिंसिपल

स्कूल के प्रधानाध्यापक अलखदेव प्रसाद ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि जो बात सामने आई है, वैसा कुछ भी नहीं है। बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं उस समय उनसे काम नहीं कराया जाता। पार्ट टाइम में बच्चों से कुछ काम लिया जाता है। बरसात का समय है, आदमी नहीं मिल रहे थे तो बच्चों और हम सब ने मिलकर साफ-सफाई की थी।