राजधानी दिल्ली में चल रही उत्तर क्षेत्र शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने आया 15 वर्षीय एक लड़का रहस्यमय हालात में होटल के बाथरूम में मृत पाया गया। वह बिहार के नवादा जिले का रहने वाला था और देहरादून में पढ़ाई-लिखाई की थी। यहां पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में वह रुका हुआ था। चैंपियनशिप तुगलकाबाद के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही है। लड़के को 17 अक्टूबर को उसमें भाग लेना था।
दोपहर साढ़े बारह बजे पुलिस को मिली सूचना : दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया, “हमारे पास 60 फीट रोड स्थित पुल प्रह्लादपुर के ओयो होटल से दोपहर साढ़े बारह बजे कॉल आई। हम तुरंत घटनास्थल पर गए और लड़के को अचेत पाया। उसे अपोलो हॉस्पिटल ले गए, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी बॉडी पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। हमने उसकी बॉडी को प्रिजर्व कर लिया है। सोमवार को उसका पोस्टमार्टम होगा। हमने उसके परिवार वालों को भी बता दिया है। मौत की सही वजह पता चलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।”
National Hindi News, 14 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बाथरूम से चिल्लाने की आई थी आवाज : पुलिस ने लड़के के साथ रह रहे साथी , टीम मैनेजर और होटल स्टाफ के बयान रिकॉर्ड कर लिए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “लड़का करीब बारह बजे नहाने गया था। कुछ ही देर में उसके साथी ने उसे चिल्लाते हुए सुना। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने तुरंत होटल स्टाफ को सूचित किया। एक खिड़की से बाथरूम में घुसे और उसे अचेत पाया।”
मामले में OYO होटल के प्रवक्ता ने कहा: “ हमारा संवेदना लड़के और उसके परिवार वालों के प्रति है। मामले की जांच की जा रही है। हम स्थानीय पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। होटल में रहने वाले लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है। ”
होटल में दम घुटने से मौत की आशंका : उत्तराखंड राज्य राइफल एसोसिएशन के टीम मैनेजर अमर सिंह ने कहा कि लड़का टूर्नामेंट में भाग लेने आए 500 शूटरों में शामिल था। “हम लोगों ने 9 अक्टूबर को ओयो होटल बुक कराया था। लड़का समेत दो लोगों को छोड़कर टीम के सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद चले गए हैं। जब मुझे घटना की जानकारी मिली तब मैं मैच देख रहा था। हमें घटना की सही वजह नहीं पता है। लेकिन होटल की लापरवाही से उसकी मौत हुई है। अगर मौत की वजह दम घुटना साबित हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ”
