बिहार में मुहर्रम के मौके पर तीन जिलों पश्चिमी चंपारण, वैशाली और नवादा में असामाजिक तत्वों ने उपद्रव किया। पश्चिम चंपारण जिले के मनुआपुल थाना अंतर्गत जोकहा गांव में मंगलवार शाम दो पक्षों के बीच हुई झड़प को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस की जीप को कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी और करीब आधा दर्जन अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी निलेश रामचन्द्र और पुलिस अधीक्षक जयंतकांत मौके पर पहुंचे और अग्निशमन दस्ते की मदद से पुलिस जीप में लगायी गयी आग पर काबू पाया गया। जयंतकांत ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वैशाली जिले के बलिगांव थाना अंतर्गत बेलादम गांव में ताजिया जुलूस के काली मंदिर के समीप से गुजरने को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच मंगलवार शाम झड़प में 17 वर्षीय नवयुवती सहित तीन लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । घटना की सूचना मिलते ही वैशाली की जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों घटनास्थल पहुंचे। ढिल्लों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है।
नवादा जिले में मुहर्रम के अवसर पर डीजे बजाने नहीं दिए जाने पर कुछ लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बुधवार को सद्भावना चौक पर पटना-रांची मार्ग को जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल अधिकारी अनूप कुमार और पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार झा घटनास्थल पहुंचे और जाम को समाप्त कराया।