बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार को डायल 112 में तैनात महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला सिपाही की लाश थाने के बाथरूम में फंदे से लटकती हुई मिली। जिले के मुसरीघरारी थाना में तैनात महिला सिपाही के आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल अत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मुसरीघरारी थाने में 112 डायल सेवा में तैनात थी

मृतक महिला सिपाही की पहचान चांदनी कुमारी के रूप में हुई है। उन्होंने बुधवार की दोपहर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वो मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाने का मकसूदपुर ताज नीलकंठपुर गांव की रहने वाली थी। उसके पिता का नाम सुरेश पंडित है। वो बीते एक साल से मुसरीघरारी थाने में 112 डायल सेवा में तैनात थी।

मिली जानकारी अनुसार चांदनी ने मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह 4 बजे तक ड्यूटी की थी। फिर वो बाथरूम चली गई थी। इसी दौरान जब दूसरी महिला सिपाही नहाने के लिए बाथरूम गई तो पाया कि चांदनी का शव फंदे से झूल रहा है।

यह देखकर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर शव को फंदे से नीचे उतारा और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने कही ये बात

घटना के संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि महिला सिपाही ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आत्महत्या किन कारणों से की गई है, इसकी जांच की जाएगी। बीते महीने भी पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली थी।