बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर से थर्रा गया है, यहां के दुल्हिन बाजार इलाके में तीन बंदूकधारियों ने सोमवार को एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आदित्य उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। घटना से इलाके में दहशत है, पिछले कुछ दिनों में बिहार से गोली मारने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

क्लासरूम में ‘सेल्फकेयर’ कर रही शिक्षिका का Video Viral, बच्चों को पढ़ाना छोड़ गाना सुनकर बालों की चंपी करती आई नजर, सस्पेंड

पटना शहर के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने मी़डिया से कहा, ‘‘दुल्हिन बाजार पुलिस थाने के अंतर्गत सदावाह इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ तीन बंदूकधारियों द्वारा एक व्यक्ति को उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि भूमि विवाद के कारण गुड्डू की हत्या की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

जिला पंचायत पूर्व सदस्य के बेटे ने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को मारी गोली, हैरान कर रही है घटना की वजह