Bihar Muzaffarpur School News: बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक उर्दू स्कूल के हेडमास्टर पर स्कूल के ही पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगा है। आरोप है कि हेडमास्टर ने बच्ची को स्कूल स्थित अपने कमरे में बुलाया और फिर अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। हालांकि, शोर मचाने के बाद पास में ही रही एक महिला ने आकर उसे बचा लिया।

डरी-सहमी बच्ची ने स्कूल जाना छोड़ा

घटना से डरी-सहमी बच्ची ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। जबकि कथित आरोपी हेडमास्टर फरार है। घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक उर्दू प्राइमरी स्कूल की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। ऐसे में पुलिस हेडमास्टर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि हेडमास्टर ने उसे कमरे में बुलाया और फिर दरवाजा-खिड़की बंद करने को कहा। ऐसे में पहले उसने दरवाजा बंद किया। फिर वो खिड़की की ओर बढ़ी। तभी हेडमास्टर ने आकर उसे पीछे से पकड़ लिया। फिर उसके सारे कपड़े उतार कर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।

शोर मचाने पर बची छात्रा की आबरू

छात्रा के अनुसार ये सब होता देख उसने शोर मचाना शुरू किया, जिससे पास में काम कर रही एक महिला दौड़ी। महिला के आने के कारण उसकी आबरू बच पाई। घटना के बाद उसने स्कूल जाना छोड़ दिया। हालांकि, जब मां ने स्कूल ना जाने लिए उसे फटकार लगाई तो उसने सारी आपबीती मां को सुनाई।

बच्ची के साथ हुई घटना को सुनकर मां सन्न रह गई। फिर स्थानीय थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज किया।

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजू पाल ने कहा, “बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी हेडमास्टर फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।”