Bihar Law And order: बिहार में रविवार को एक ही दिन में दो जिले में सरेआम दो हत्याकांड के बाद कानून और व्यवस्था सवालों से घेर गई है। दो दिन पहले अररिया में पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या (Araria Journalist Murder) के बाद सुरक्षा से जुड़े तमाम सरकारी दावों को गलत साबित करते हुए अपराधियों ने बेगूसराय में एक रिटायर्ड शिक्षक और मोतिहारी में एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार में इन दिनों सिलसिलेवार कत्ल की सनसनीखेज वारदातों से आम लोगों के बीच दहशत फैल गई है।
सरेआम हत्या की दोनों वारदातों में बाइक सवार बेखौफ अपराधी फरार
बेगूसराय में बेखौफ हमलावरों ने सुबह की सैर कर रहे एक रिटायर्ड शिक्षक की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या (Begusarai Teacher Murder News) कर दी। जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के फतेहा रेलवे स्टेशन के नजदीक 70 साल के जवाहर चौधरी की हत्या के बाद बाइक सवार नकापबोश अपराधी फरार हो गए। वहीं, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के चकिया थाना से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकले।
रिटायर्ड शिक्षक की हत्याकांड की सभी एंगल से जांच- बेगूसराय पुलिस
बेगूसराय में रिटायर्ड शिक्षक की गोली मारकर हत्या के बारे में कहा जा रहा है कि उनका मर्डर आपसी रंजिश में किया गया हो सकता है। क्योंकि फरवरी 2021 में जवाहर चौधरी के बेटे की भी हत्या कर दी गई थी। इस मर्डर केस में वह चश्मदीद गवाह थे। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी उदय प्रसाद ने कहा कि हत्या के पीछे जमीन विवाद भी एक वजह बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
बेगूसराय के एसपी ने कहा कि जवाहर चौधरी नाम के एक सेवानिवृत्त शिक्षक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मृतक का बेटा यहां नहीं रहता, वह आ रहा है, उससे पूछताछ करेंगे। जांच चल रही है।’
पूर्वी चंपारण में ठेकेदार की हत्या से पुलिस- प्रशासन के खिलाफ लोगों का आक्रोश
पूर्वी चंपारण में सुबह आठ बजे चकिया थाने के पास एक ठेकेदार राजीव कुमार के सीने में दो गोली मारकर हत्या करने के बाद हथियार लहराते हुए बाइक सवार अपराधी मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले। वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल ठेकेदार को मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर्स ने राजीव को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृत ठेकेदार के परिजनों और स्थानीय लोगों में पुलिस और प्रशासन को लेकर आक्रोश बढ़ गया।