बिहार पुलिस के कुछ जवानों के साथ यह नाबालिग अदालत में पेशी के लिए बेतिया जा रही थी लेकिन रास्ते में ही वो गर्भवती हो गई। वैसे तो अपने अजीबोगरीब कारनामे से बिहार पुलिस हमेशा चर्चा में रहती है लेकिन इस मामले के उजागर होने के बाद उसके कारनामों की फेहरिस्त थोड़ी और लंबी हो गई है। यहां सबसे पहले आपको बता दें कि हैरान कर देने वाले इस पूरे मामले में किशोरी के बयान पर अब रेल थाने में उसके साथ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
ऐसे खुला मामला: बेतिया में रिमांड होम की अधीक्षिका ने जब नाबालिग को देखा तो उन्हें उसपर कुछ शक हुआ। इसके बाद उन्होंने तुरंत नाबालिग की जांच कराई। जांच में खुलासा हुआ कि नाबालिग छह महीने से गर्भवती है। जांच रिपोर्ट आते ही अधीक्षिका ने इस गंभीर बात की जानकारी स्थानीय अदालत को दी। अदालत में जज साहब के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया।
पुलिस वालों पर केस दर्ज: इस मामले के उजागर होने के बाद बिहार पुलिस महके में हड़कंप मच गया है। गर्भवती नाबालिग के बयान के आधार पर इस मामले में लड़की के प्रेमी टुन्ना साह, होमगार्ड के एक जवान विश्वनाथ सिंह और कॉन्टेसबल मिंटू कुमारी को नामजद आरोपी बनाया गया है। हालांकि अभी तक इनमे से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का दावा है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
प्रेमी के साथ बनाया था संबंध: जानकारी के मुताबिक कुछ महीनों पहले पटना के गायघाट स्थित रिमांड होम से इस नाबालिग को बेतिया की एक अदालत में पेशी के लिए लाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि रास्ते में नाबालिग के प्रेमी ने उसके साथ शारीरीक संबंध बनाया जिसकी वजह से वो गर्भवती हो गई। लड़की ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि इसी साल बीते 7 जनवरी को उसे रिमांड होम से पुलिस की कस्टडी में बेतिया न्यायालय में पेशी के लिए लाया जा रहा था।
जिस बस से लड़की पटना आ रही थी उसी बस में उसका प्रेमी टुन्ना साह भी सवार था। हाजीपुर में आकर यह सभी ट्रेन में सवार हो गए। लड़की ने बताया कि उसके प्रेमी ने पुलिस कर्मी विश्वनाथ सिंह को 500 रुपए का नोट पकड़ाया और लड़की को इशारे से बाथरुम में बुला लिया। बाथरुम में ही टुन्ना ने अपनी प्रेमिका से शारीरीक संबंध बनाए। यानी रिमांड होम से अदालत आने के बीच कानून की धज्जियां उड़ाने के बाद पुलिस इस लड़की को न्यायालय में पेशी के लिए ले गई।
प्रेमी के हो चुकी है फरार:साल 2017 में यह नाबालिग अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। जिसके बाद घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने लड़की को ढूंढ निकाला था। तब से ही यह लड़की रिमांड होम में रह रही थी। (और…CRIME NEWS)

