बिहार के भागलपुर जिले में रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने संतान की चाह में काली पूजा पर अपने भतीजे की बलि चढ़ा दी। आरोप है कि उसने यह वारदात एक तांत्रिक की सलाह पर अंजाम दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी है।

बच्चा नहीं होने के चलते अंजाम दी वारदा: एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार (28 अक्टूबर) को बताया कि आरोपी शिवानंद रविदास का कोई बच्चा नहीं है। ऐसे में एक स्थानीय तांत्रिक विभास मंडल ने सलाह दी कि संतान की उसकी इच्छा तभी पूरी होगी, जब वह काली पूजा के दिन किसी करीबी रिश्तेदार के बच्चे की बलि देगा।

Hindi News Today, 29 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

दिवाली की रात बुझा दिया घर का चिराग: पटाखा खरीदने के बहाने बच्चे को ले गया: जांच के दौरान सामने आया है कि रविदास दिवाली वाली रात (27 अक्टूबर) पटाखा खरीदने के बहाने बच्चे को अपने साथ ले गया। इसके बाद उसने बच्चे की बलि दे डाली। यह घटना पिरापैंती पुलिस थाना क्षेत्र के दिलौर गांव में हुई।

https://youtu.be/26BBARdnZHQ

परिजनों के साथ बच्चे को ढूंढने का नाटक भी किया: एसएसपी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद रविदास घर पहुंचा और बच्चे के लापता होने की जानकारी दी। इस दौरान उसने परिजनों के साथ मिलकर बच्चे को ढूंढने का नाटक भी किया। परिजनों ने शक होने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पूरा मामला खुल गया। बच्चे का शव मिलने के बाद माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने रविदास और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया।