Rohtas News: बिहार के रोहतास से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका पर दिनदहाड़े हमला कर दिया। घटना शुक्रवार की है। शहर के परसथूआ थाना क्षेत्र में युवक ने धारदार चाकू से युवती पर हमला बोल दिया और उसका कान काटकर भाग गया। स्थानीय लोगों ने युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं, स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।
डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती से पूछताछ की। शुरुआत में युवती ने बात छिपाई और कहा कि आरोपी उसका मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था। छीन-झपट का विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें – बुलंदशहर : दलित दूल्हे का घोड़ी चढ़ना दबंगों को नहीं आया रास, खींचकर उतारा, बारातियों पर भी किया हमला, 8 गिरफ्तार
हालांकि. जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की युवती ने सारी सच्चाई बताई। युवती ने बताया कि आरोपी का नाम रिंकू कुमार है। घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है। युवती की निशानदेही पर पुलिस ने शिवसागर थाना क्षेत्र के पेबंदी गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई
जानकारी अनुसार युवती परसथूआ बाजार में खरीदारी करने के लिए आई थी। इस दौरान महात्मा गांधी पुल के नीचे आरोपी ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने उसका कान काट दिया। हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें – बलिया में खाली मकान में गई हाईस्कूल की छात्रा, खोजते हुए पहुंचे परिजन, इस हाल में लटकी मिली लाश
अजीबोगरीब घटना के संबंध में पुलिसकर्मी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवती से पूछताथ के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया। एक अन्य पुलिसकर्मी मनोज यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है। युवती के बयान और घटना से जुड़े सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवती की शादी तय होने से था खफा
बीते साल ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के एटा से सामने आई थी। यहां एक शख्स ने युवती की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। आरोपी कथित तौर पर युवती का एकतरफा आशिक था जो युवती की शादी तय होने से खफा था। ऐसे में उसने युवती को मौत के घाट उतार दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें….
