कोरोना का कहर बिहार पर भी टूटा है। राज्य में संक्रमण का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि कोरोना से लड़ाई में चिकित्सक अग्रणी पंक्ति में खड़े हैं। इस बीच बिहार में एक महिला चिकित्सक ने डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल यानी डीआईजी (मुजफ्फरपुर, रेंज) सुरिंदर प्रसाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। डीआईजी पर आरोप है कि उन्होंने लेडी डॉक्टर से अभद्रता की और फोन पर अनुचित मांग भी रखी।
लेडी चिकित्सक का आरोप है कि नशे की हालत में डीआईजी सुरिंदर प्रसाद ने उन्हें फोन किया था। समाचार एजेंसी ने एएनआई की मानें तो ये फोन कॉल्स करते हुए डीआईजी ने अनुचित लाभ उठाने की कोशिश की। एजेंसी के ट्वीट के ही मुताबिक इस मामले में सीआरपीएफ ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि सुरिंदर प्रसाद केंद्रीय बल में तैनात हैं। कंपोजिट अस्ताल में तैनात लेडी डॉक्टर के आरोपों के बाद जांच शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में डीआईजी ने चिकित्सक को कई बार फोन किया था।
दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोगों के बीच चर्चा शुरू हो चुकी है। किसी यूज़र ने इस तरह की घटना को शर्मनाक करार दिया तो कुछ ने यह सवाल भी उठाया कि जब बिहार में शराबबंदी है, तो फिर डीआईजी का नशे की हालत में होना क्या ज़ाहिर करता है?
