बिहार के पटना में एक भूमि विवाद के मामले में धारा 144 लगाने के नाम पर दीघा थाने के दरोगा पंकज कुमार ने घूस में ब्रैंडेड कंपनी के जूते और सात हजार रुपये ले लिये। इसके बाद भी दरोगा ने पीड़ित की बात नहीं सुनी तो पीड़ित ने दरोगा से हुई बातचीत की ऑडियो वायरल कर दी। वायरल ऑडियो में दरोगा के साथ दलाल मुकेश कुमार भी पीड़ित से बात करते हुए सुनाई दे रहा है।
एसएसपी ने दरोगा को निलंंबित किया: यह मामला रविवार (22 सितंबर ) को बाहर आने पर एसएसपी गरिमा मलिक ने दरोगा पंकज कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि दरोगा के खिलाफ जांच कर विभागीय कार्रवाई भी की जाए।
धारा 144 लगाने के लिए मांगी थी रिश्वत: इस मामले में दीघा पाटीपुल की पत्तल गली निवासी शत्रुघ्न यादव पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि दीघा-आशियाना रोड पर एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिस पर पीड़ित को धारा 144 लगवानी थी। इसके लिए पीड़ित ने दरोगा और दलाल से बात की। धारा 144 लगाने के लिए दरोगा ने पीड़ित से एक ब्रैंडेड जूता और सात हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने उसी दिन जूता खरीदकर दरोगा को सौंप दिया।
दरोगा ने रिश्वत लेने के बाद भी नहीं किया काम: पीड़ित के अनुसार, दरोगा ने मुझसे रुपए भी लिए और भू-माफियाओं से मिलकर मेरा काम भी नहीं किया। हालांकि दीघा थाने में पंकज कुमार को लेकर पहले से कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं। थाने पर अक्सर दलालों का आना-जाना लगा रहता था। दीघा के थानेदार फूलदेव चौधरी के नहीं रहने पर थाने की कमान पंकज कुमार की हाथों में रहती थी। वहां लोगों का मानना है कि थाने में दरोगा पंकज कुमार की चलती थी। पंकज कुमार थानेदार फूलदेव चौधरी से छिपकर डील करता था और थानेदार को इस बात की भनक तक नहीं लगने देता था।

