बिहार के छपरा में एक चिकित्सक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई की है। पीएम के खिलाफ पोस्ट करने वाले चिकित्सक मुमताज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मुमताज आलम भटकेसरी गांव में भटकेसरी बाजार और पुछरी बाजार पर अपनी क्लिनिक चलाते थे। मुमताज आलम को एक झोला झाप चिकित्सक भी बताया जा रहा है यानी उनके पास मेडिकल की कोई डिग्री नहीं थी।
इस मामले में स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आपको याद दिला दें कि कुछ ही दिनों पहले इस चिकित्सक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगा था। इसकी सूचना मिलने के बाद यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुजीत गिरी काफी आक्रोशित हो गए थे। सुजीत गिरी अपने कुछ समर्थकों के साथ डॉक्टर की क्लिनिक में घुस गए थे और उन्होंने उनके साथ मारपीट भी की थी।
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें सुजीत गिरी इस चिकित्सक की पिटाई करते और उसे डांट लगाते नजर आ रहे थे। वीडियो में यह भी नजर आया था कि चिकित्सक के साथ मारपीट करने के बाद उन्हें कान पकड़ने पर मजबूर भी किया गया था।
सुजीत गिरी के बारे में बताया गया था कि वो भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करते हैं। सुजीत गिरी ने चिकित्सक को काट डालने की धमकी भी दी थी। नाराज बीजेपी नेता ने डॉक्टर से कहा था कि मोदी जी को भगवान मानते हैं। तुम्हें काट कर रख देंगे। हम तुम्हारे दुश्मन नहीं हैं, लेकिन दोस्त बन कर रहोगे तब तो रहोगे हिंदुस्तान में। यह हिंदुस्तान है, पाकिस्तान नहीं। मानसिकता बदलो।’ (देखें वीडियो)
वायरल वीडियो में डॉक्टर मुमताज आलम अपनी गलती के लिए माफी भी मांगते नजर आ रहे थे लेकिन वहां मौजूद लोगों ने दबाव डाला कि वो कान पकड़ें जिसके बाद डॉक्टर ने कान पकड़ा था। इसके बाद गिरी ने जोर से जयश्री राम के नारे लगाए और सारे समर्थकों ने इसमें उनका साथ दिया था।
