बिहार से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। हाजीपुर में माता-पिता ने अपनी बेटियों की हत्या कर दी। बेटियों की उम्र 18 और 16 साल की बताई जा रही है। जब उनकी हत्या हुई, वे सो रही थीं।

पुलिस के अनुसार, दोनों बेटियों का अलग जाति के लोगों संग अफेयर चल रहा था। इस बात से माता-पिता नाराज थे। उन्होंने कई बार बेटियों को समझाने की कोशिश की मगर वे नहीं मानी। आखिरकार माता-पिता ने मिलकर अपनी ही बेटियों को जान से मारने की साजिश रच ली।

मां ने कुबूल की हत्या की बात

माता पिता को लग रहा था कि बेटियों के कारण उनकी इज्जत खराब हो रही है। अपनी झूठी शान को कायम रखने के लिए उन्होंने अपनी ही बेटियों की जान ले ली। मां ने खुद बेटियों की हत्या की बात कुबूल की है। कहते हैं कि पूत कपूत हो सकता है मगर माता कुमाता नहीं हो सकती, मगर यहां तो मां ने ही बेटियों को मौत को नींद सुली दी। जिसने भी यह खबर सुनी हैरान रह गया।

हत्या करने के बाद पिता फरार हो गया

घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मां दोनों बेटियों के शव के पास बैठी थी। वहीं लड़कियों की हत्या करने के बाद उनका पिता नरेश बैठी फरार मिला। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है। पुलिस ने जब मां से पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों बच्चियों का अलग-अलग जाति के लोगों से अफेयर चल रहा था. इसलिए उनके पिता ने अपनी बेटियों को मार डाला। वे अक्सर हमें बिना बताए घर से गायब हो जाती थीं। जिन लोगों से उनका संबंध था वे हमें पसंद नहीं थे।

वहीं पुलिस की जांच में पता चला है कि मां भी बेटियों की हत्या में शामिल थी। हालांकि शुरु में उसने सारा इल्जाम लड़कियों के पिता नरेश के ऊपर डालकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हर साल मारी जाती हैं 5 हजार लड़कियां

ऐसा पहला मामला नहीं है जब इज्जत के नाम पर बेटियों को मौत के घाट उतार दिया गया। अक्सर इस तरह की ऑनर किलिंग की घटनाएं हमारे सामने आती रहती हैं जिसमें अपने ही बच्चों की जान के दुश्मन बन जाते हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल करीब 5 हजार लड़िकियों की हत्या कर दी जाती है। जिसमें 1000 भारतीय महिलाएं शामिल हैं।