बिहार के नवादा जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक पुराने मंदिर के 50 फुट ऊंचे गुंबई पर चढ़कर लाखों रुपए का सोना चोरी कर ले गए। पुलिस ने शनिवार (28ल दिसंबर) को बताया कि मंदिर के गुंबद पर लगा सोना चोरी हो गया है। मामले में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पकरीबरावां थाने के तहत गुलानी गांव के एक पुराने एवं परित्यक्त मठ के अंदर स्थित मंदिर में यह घटना हुई है। पुलिस के अनुसार, बदमाश गांव और मंदिर को अच्छे से जानते हैं इसलिए इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
ठंड और धुंध का फायदा उठाकर चोरी कीः वहीं इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद बताया कि ऐसा लगता है कि चोरों को गांव के साथ ही मंदिर के बारे में भी पूरी जानकारी थी। बताया जाता है कि मंदिर ‘सैकड़ों वर्ष पुराना’ है। वे ठंड एवं धुंध वाले मौसम का फायदा उठाकर शुक्रवार की रात में मंदिर के अंदर गए और रस्सी के सहारे गुंबद पर चढ़ गए। इसके बाद चोरी को अंजाम दिया।
Hindi News Today, 29 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
घटना के वक्त परिसर में कोई नहीं था- पुलिसः थाना प्रभारी ने कहा, ‘मठ के महंत’ की कुछ समय पहले मौत हो गई थी और सिवान जिले के एक पुजारी को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया था। जिन्होंने अभी तक प्रभार नहीं संभाला है।’ उन्होंने यह भी कहा कि घटना के वक्त परिसर में कोई नहीं था।
गांव वालों से पुलिस कर रही है पूछताछः आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के बारे में बात करते हुए थाना प्रभारी ने कहा, ‘हमें संदेह है कि ग्रामीणों को चोरी में शामिल लोगों के बारे में जानकारी है और हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा।’ वहीं इस घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरु कर दी गई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
