बिहार के दरभंगा में एक युवक को जूते-चप्पल से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि चार से पांच की संख्या में जमा लोग इस युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। वीडियो के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाली एक युवती से यह युवक प्यार करता था। यह युवक दरभंगा जिले में आकर एक लॉज में रहने लगा था।

किसी तरह युवती के घरवालों को इस बात की भनक लग गई। युवती के घऱवालों को यह प्रेम-प्रसंग रास नहीं आय़ा। आरोप है कि युवती के परिवार वालों लॉज में रह रहे युवक को पकड़ लिया और सरेराह उसकी जूते-चप्पल से पिटाई कर दी। लड़के के पिटाई की खबर जब उसके घरवालों को मिली तब दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

लड़का और लड़की पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे से जमकर मारपीट की और बाद में यह मामला थाने में जा पहुंचा। पुलिस का कहना है कि दोनों ही पक्षों की तरफ से थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। बहरहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों ही पक्षों की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया गया है और मारपीट में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

इधर इस मामले को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि मारपीट के बाद युवक को उसकी गलती का एहसास कराने के लिए थूक कर चटवाया गया। वायरल वीडियो में कथित तौर से इस घटना के नजर आने की बात भी कही जा रही है। हालांकि इस घिनौने कृत्य को लेकर पुलिस की तरफ से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।