बिहार के मोतिहारी जिले में RJD के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड, ड्राइवर समेत चार लोग जख्मी हो गए हैं। घटना के बारे में कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव की गाड़ी पर यह हमला पचपकड़ी सोरपनिया के पास हुआ है। दरअसल यहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी।
इस बात से आक्रोशित लोग यहां पहले से प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व विधायक इस रास्ते से गुजर रहे थे। विधायक की गाड़ी को देखते ही यहां जमा लोग और भी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। किसी तरह विधायक के बॉडीगार्ड्स ने उन्हें पत्थरों से बचाया। हालांकि घटना में पूर्व एमएलए और उनके बॉडीगार्ड समेत 4 लोग जख्मी हो गए। उनकी गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक इस इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे और उसी वक्त उनपर यह हमला किया गया है। इस मामले में विधायक की तरफ से स्थानीय पचपकड़ी थाना और सिकरहना डीएसपी को सूचना दी गई है। जिसके बाद पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कुछ ही दिनों पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता अशोक यादव को मधेपुरा जिले में अपराधियों ने गोली मार दी थी। इस घटना में अशोक यादव की मौत हो गई थी।
इससे पहले जून के महीने में मुंगेर जिले में भी जेडीयू के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यहां जदयू के नेता अविनाश कुशवाहा की बेरहमी से हत्या की गई थी। इसके अलाव इसी साल मार्च के महीने में भी जेडीयू के छात्र नेता कन्हैया कौशिक की हत्या कर दी गई थी। चुनावी साल में सियासी पार्टियों के नेताओं की हत्या होने पर यहां पुलिस-प्रशासन को भी लोग सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
