बिहार में एक घर के अंदर बिस्तर पर बोरे में नाबालिग छात्रा का शव मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। गोपालगंज जिले में एक छात्राकी मौत की मिस्ट्री उलझती नजर आ रही है। बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर जख्म के निशान मिले हैं और बताया जा रहा है कि काफी खून भी बच्ची के निजी अंगों से निकल रहा था। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक 8 साल की यह लड़की मंगलवार (25-08-2020) की सुबह से लापता थी। परिवार वालों ने देर शाम तक उसकी काफी तलाश की लेकिन उसके नहीं मिलने पर उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी।

लड़की को ढूंढ़ते-ढूंढते उसके परिजन अपने पड़ोसी के घर पहुंचे। पड़ोसी के घर के बिस्तर पर खून से सने एक बोरे को देख वो लोग हैरान रह गए। जल्दी ही खुलासा हुआ कि बोरे में उनकी बच्ची का शव बेहद ही बुरी हालत में पड़ा हुआ था। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची का शव बुरी हालत में है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का आऱोप है कि बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है और हत्या का आरोप लड़की के पड़ोसी पर लगा है।

इधर आऱोपी युवक की बड़ी मां ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनके भतीजे जयकिशोर साह ने हत्या करने के बाद शव को बोरे में रखा और फरार हो गया। उसकी पत्नी भी मौके से फरार हो गयी है। आरोपी की बड़ी मां के मुताबिक जब मासूम की हत्या की गयी थी तब वो घर में नहीं थीं।

इधऱ इस पूरे मामले पर पुलिस अभी दुष्कर्म के एंगल पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि अभी तक उसे लिखित शिकायत इस मामले में नहीं मिली है। मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।

बच्ची की हत्या को लेकर इलाके के लोग अलग-अलग तरह से कयास लगा रहे हैं। इस मामले में कुछ लोग आपसी रंजिश में हत्या की बात भी कह रहे हैं।