काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बिड़ला छात्रावास और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों के बीच कैंपस में पथराव की बात सामने आई है। बता दें कि यह पथराव आपसी विवाद को लेकर शुरू हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। यह घटना गुरुवार (14 नवंबर) को घटी है। वहीं इस मामले में लंका थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण दोनों पक्षों के छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे है।
दोनों पक्षों में पहले भी हुई थी मार पीटः चीफ प्रॉक्टर ओ पी राय ने बताया कि दो दिन पहले दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी। इस बारे में एक पक्ष ने थाने में तहरीर भी दी थी। इसके बाद गुरुवार दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत से सुलह कराने के प्रयास किए जा रह हैं।
Nathuram Godse Death Anniversary
छात्र की पिटाई पर बढ़ा है विवादः मामले में राय ने बताया, ‘हमारी सुरक्षा टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छात्रों को हॉस्टल में भेजा। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’ पुलिस अधीक्षक (शहर) दिनेश सिंह समेत कई थानों की पुलिस छात्रावास में पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना की मूल वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं अनुमान जताया जा रहा है कि परिसर के अंदर किसी छात्र की पिटाई को लेकर विवाद बढ़ा है।
Hindi News Today, 15 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
15 छात्रों से हिरासत में पूछताछः पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए 15 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। वहीं छात्रावास के छत पर तलाशी के दौरान एक कट्टा भी मिलने की बात सामने आ रही है। बता दें कि पुलिस द्वारा मामले की जांच चल रही है।