Bihar Samastipur Crime news: बिहार के समस्तीपुर जिले में बदमाशों ने एक भोजपुरी अभिनेता की दिनदहाड़े गोली मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना कि सूचना पुलिस को दी जिसके बाद खून से लथपथ अभिनेता को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई।

मिथलेश के सीने पर गोली मार दी: दरअसल, भोजपुरी अभिनेता मिथलेश पासवान मंगलवार (10 दिसंबर) अधारपुर पंचायत के लिए अपने घर से बुलेट पर निकले थे। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खादी भंडार चौक पहुंचे थे कि उसी दौरान कुछ बदमाशों ने कार से ओवरटेक कर अभिनेता को रोक लिया। कुछ देर अभिनेता से बातचीत करने के बाद उन्होंने उसके सीने पर गोली मार दी। गोली मारने के तुरंत बाद ही वहां से फरार हो गए।

Hindi News Today, 11 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

डॉक्टरों ने अभिनेता को मृत घोषित किया: गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। मिथलेश गोली लगने की वजह वहीं गिर गया। गोली मारने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए वहां से भाग लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना देने के बाद अभिनेता को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

https://youtu.be/26BBARdnZHQ

सदर अस्पताल पहुंचे डीएसपी: बता दें कि मिथलेश भोजपुरी फिल्मों में अभिनय के साथ ही समस्तीपुर में एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) का कार्य करता था। सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे डीएसपी प्रीतिश कुमार ने घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद लूट की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि इस घटना की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।