MP Crime News: मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान दो भाइयों में मामूली विवाद होने पर भाई द्वारा हत्या करने का मामला सामने आया है। बता दें कि 30 वर्षीय भाई की उसके चचेरे भाई ने गुरुवार (10 अक्टूबर) की सुबह कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी। यह घटना नया गांव थाना इलाके के कोट गांव में घटी है। बता दें कि पहले दोनों भाईयों में विवाद हुआ था लेकिन ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर राजीनामा करा दिया था। लेकिन गुरुवार सुबह फिर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। बता दें कि विवाद इस कदर बढ़ गया कि भाई ही अपने भाई की जान का दुश्मन बन गया और उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मामले में विस्तृत जांच की जारी है। वहीं फरार आरोपियों को पुलिस तलाश भी कर रही है।

क्या है पूरा मामलाः दरअसल, कोट गांव में बीते बुधवार (09 अक्टूबर) को रिस्ते में चचेरे भाई बृजेंद्र शर्मा और रामहेत शर्मा एक दूसरे के खिलाफ क्रिकेट मैच खेल रहे थे। खेल के दौरान मामूली बात को लेकर बृजेंद्र का रामहेत से कहासुनी हो गया। विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने बातचीत कर मामला शांत कराया। इसके बाद बृजेंद्र ने इस झगड़े की बात अपने परिजनों को बताई, जिस पर बृजेंद्र व उसका भाई चचेरे भाई रामहेत के घर शिकायत करने पहुंचे। यहां बातचीत के दौरान विवाद बढ़ने पर रामहेत पक्ष के लोग तैश में आकर हथियार ले आए और गोली चलाने लगे। अचानक हुई इस गोलीबारी में एक गोली बृजेंद्र के सीने में जा धंसी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या में लाइसेंसी रायफल का हुआ इस्तेमालः हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही नया गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव का पंचनामा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना सुबह 8 बजे की है जब राघवेंद्र के बड़े भाई आंनद ने अपनी लाइसेंसी रायफल से बृजेन्द्र को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

5 लोगों पर मामला दर्जः पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मृतक के परिजन की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मामले में गोली चलाने वाला आंनद, उसका छोटा भाई राघवेंद्र एवं उसके परिवार के सदस्य रामहेत (60), अभिषेक (17) एवं अविनेश (23) के नाम पर केस दर्ज किया गया है।