बेंगलरू शहर की पुलिस ने शहर के एक युवा व्यापारी को उसकी पूर्व प्रेमिका (ex-girlfriend) को पीछा करने और यौन उत्पीड़न के आरोप में एक महीने में दूसरी बार गिरफ्तार किया है। इस व्यापारी का नाम राहुल सिंह बताया जा रहा है। राहुल सिंह लाइकैन प्रिंटिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का सीईओ (CEO) है। पीड़ित लड़की ने सितंबर महिने में एचएसआर ले आउट (HSR Layout) पुलिस स्टेशन में शिकायत कर, आरोप लगाया गया था कि उनके रिश्ते में खटास आने के बाद राहुल ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया था।
आरोपी को कुछ ही घंटें में मिल गई जमानत: 28 वर्षीय राहुल पर आईटी एक्ट के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाया गया था, जिसमें महिला पर अत्याचार, यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और अपमान करना शामिल था। हालांकि उसे कुछ ही घंटो बाद जमानत भी मिल गयी। पीड़िता ने बाद में मानवाधिकार आयोग का भी दरवाजा खटखटाया जहां उसने कहा था कि सीईओ के पिता काफी प्रभावशाली है। उन्होंने मुझे धमकी दी है कि यदि मैं शिकायत वापस नहीं लेती हूं तो वह मेरी मां को जान से मार देंगे।
जमानत पर बाहर आने के बाद भी कर रहा है पीछा: राहुल के पिता झारखंड के धनबाद में केंद्र सरकार द्वारा संचालित सीएसआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग फ्यूल एंड रिसर्च के निदेशक हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में लिखा है कि राहुल जमानत पर पुलिस हिरासत से बाहर आने के बाद से लगातार मेरा पीछा कर रहा था। 18 सितंबर को वह मेरे घर के बाहर भी दिखा था। उसने साथ में हथियार भी छिपा रखे थे।
सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा अश्लील तस्वीरे: पीड़िता ने 3 अक्टूबर को कहा कि उसे पता चला है कि उसकी अश्लील तस्वीरें एक फर्जी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर प्रचारित और अपलोड की जा रही थीं। जिसके बाद पीड़िता ने कोरमंगला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया। क्योकि पीड़िता को लगता है कि एचएसआर पुलिस थानें का दरोगा राहुल के पिता से काफी प्रभावित इसीलिए वह उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
डेढ़ साल से एक-दूसरे को जानते है: पीड़िता ने अपने शिकायत में यह माना है कि राहुल को वह पिछले डेढ़ साल से जानती है। उसकी मुलकात राहुल से एक दोस्त जरिए हुई थी।गौरतलब है कि गुरुवार (3 अक्टूबर) को राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर, शुक्रवार (4 अक्टूबर) को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश करने के बाद उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

