बेंगलुरु एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत को लेकर देश भर के लोगों में रोष है। सोशल मीडिया पर लोग अतुल के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अतुल की तरह ऐसे कई पुरुष हैं जो इस तकलीफ से गुजर रहे हैं। बेंगलुरु पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सहित उनके परिजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें निकिता की मां और भाई को रात के अंधेरे में भागते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि निकिता के घर के बाहर ताला लगा हुआ है।

इसी बीच अतुल सुभाष की मां से जब मीडिया ने बेटे के बारे में सवाल किया तो वे बेहोश हो गईं, उनकी चीख सुन वहां मौजूद लोगों का कलेजा फट गया। वे बार-बार बेटे को याद कर रुंदन कर रही हैं, लोगों ने उनका दर्द देखा नहीं जा रहा है। मां की हालत खराब है, वे अब भी यकीन नहीं कर पा रही हैं कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। उनका कहना है कि निकिता से परेशान होकर उनके बेटे ने अपनी जान दे दी। मेरे बच्चे को बस इंसाफ दिला दीजिए, मुझे कुछ नहीं चाहिए।

वे बार-बार बेटे को याद कर रो रही हैं, उनके आंसू सूख नहीं रहे हैं। उनकी हालत खराब है, वे बेहोशी की हालत में है। मां का हाल ऐसा है कि कैसे बयां किया जाए, सिर्फ उस दर्द को महसूस किया जा सकता है। जिसका जवान बेटा गुजर गया को उस मां की हालत सिर्फ वही समझ सकती है। जिसने जन्म दिया, पाला-पोषा वह उनकी आंखों के सामने दर्द को झेलकर एक तकलीफ लिए गुजर गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अतुल की मां को बेहोश होते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, उनके माता-पिता और भाई अतुल की अस्थि कलश लेकर बुधवार शाम पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

अतुल के माता-पिता बेटे की अस्थि कलश लेकर पटना पहुंचे थे, वहां एयरपोर्ट में रोते-रोते मां बेहोश हो गईं। मां का एक और वीडिया सामने आय़ा है उसमें भी वे रो रही हैं।

बेंगलुरु एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मां बस अपने बेटे को याद कर रही हैं और बहुत सी बातें बड़बड़ा रही हैं। उनसे बेटे का जाना सहन नहीं हो रहा है। उनका कहना है, “मेरे बच्चे को बहुत टार्चर किया गया है, मेरे बुढापे का सहारा चला गया।”

वहीं पिता का कहना है”हमारी न्याय प्रणाली बहुत कमजोर है, हमें न्याय नहीं मिला। मेरा बच्चा सब बयान दे गया है वो हम लोगों को बहुत ज्यादा नहीं बताता था क्योंकि उसे लगता था कि हम ये सब सुनकर दुखी होंगे। उसे बहुत टार्चर किया गया है। अतुल के इस तरह जाने से उनका परिवार टूट गया है। वे अब सिर्फ न्याय के इंतजार में हैं।

देखें वायरल वीडियो-

इंजीनियर अतुल सुसाइड मामले में जौनपुर पुलिस का है नया दावा, निकिता के वकील ने किया चौंकाने वाला खुलासा