कर्नाटक के रामनगर जिले में रविवार रात बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर एक कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान रामनगर जिले के कराईकल निवासी 26 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है। वह मैसूरु की ओर शेषगिरिहल्ली टोल प्लाजा पर काम करता था। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने पहले खत्म करवा दी थी बहस

बिदादी पुलिस थाने से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक रविवार रात करीब 10 बजे टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने आरोपी लोगों से टोल शुल्क देने से इनकार करने पर कहासुनी की। स्थानीय निवासियों ने हस्तक्षेप किया और लड़ाई को समाप्त कर दिया लेकिन आरोपियों का गिरोह पवन के इंतजार में पड़ा रहा।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पूरी वारदात

अधिकारी ने बताया कि आधी रात को जैसे ही वह टोल प्लाजा से बाहर निकला, गिरोह ने उस पर हॉकी स्टिक से हमला कर दिया। हत्याकांड की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

‘किंग कोहली’ ने बेंगलुरु पुलिस को दिया था आरोपियों का सुराग

इससे पहले एक अलग हत्याकांड में एक ऑटोरिक्शा के पीछे की तरफ लिखे ‘किंग कोहली’ शब्द ने बेंगलुरु पुलिस को 82 वर्षीय महिला की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में मदद की है। पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि हत्या के आरोपियों ने अपना कर्ज चुकाने के लिए इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।

बेंगलुरु के महालक्ष्मीपुरम में अकेले रहने वाली बुजुर्ग महिला कमला एन राव उर्फ ​​कमलम्मा का शव उनके घर में पाया गया था। इस सप्ताह की शुरुआत में बरामद उनके शव के हाथ और पैर बंधे हुए थे और मुंह टेप से ढका हुआ था। पुलिस का मानना ​​है कि बुजुर्ग महिला की हत्या 27 मई को हुई थी और मामला बाद में सामने आ पाया था।