बेंगलुरु पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों लोगों ने कथित तौर पर मोबाइल फोन नहीं लौटाने पर अपने दोस्त कहे जाने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बेंगलुरु के रहने वाले सोहेल खान, मुबारक और अली अकरम के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 17 सितंबर को फारूक खान नाम के एक शख्स की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
फारूक ने सोहेल को उधार दिया 10 हजार, नहीं लौटाया तो छीना मोबाइल
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, फारूक खान ने सोहेल खान को 10,000 रुपये उधार दिए थे। सोहेल ने पैसे नहीं लौटाए। जब वह समय पर रकम नहीं चुका पाया तो फारूक ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। फारूक ने उसे धमकी दी कि अगर वह पैसे नहीं चुकाएगा तो वह मामले को लेकर पुलिस के पास जाएगा। सोहेल ने कई बार फारूक से मोबाइल फोन वापस करने का अनुरोध किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
सोहेल ने दो दोस्तों के साथ मिलकर की फारूक को निपटाने की प्लानिंग
इसके बाद सोहेल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर फारूक को निपटाने की प्लानिंग की। तीनों ने पैसे लौटाने के मामले पर बात करने के लिए फारूक को 17 सितंबर को अर्कावथी लेआउट में मिलने के लिए कहा। फारूक के वहां आने के बाद तीनों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। जब फारूक ने अपना बचाव करने की कोशिश की, तो उन्होंने बेरहमी से उसका गला काट दिया। जानलेवा हमले से घायल फारूक की मौके पर ही मौत हो गई।
गुमशुदगी की शिकायत की पुलिस जांच के दौरान खुला हत्या का राज
फारूक खान के भाई शब्बीर अहमद ने संपिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में फारूक के लापता होने और उसकी हत्याकांड में आरोपियों की संलिप्तता का पता चला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।