बेंगलुरु से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है, इस खबर पर यकीन करना मुश्किल है। यहां कॉटनपेट पुलिस ने सोमवार को तीन गायों के थन काटने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी की पहचान बिहार के शेख नसरू (30) के रूप में की है।

पीटीआई के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया कि नसरू ने रविवार तड़के चामराजपेट के विनायकनगर में गायों के थन काट दिए थे। इस संबंध में पशु क्रूरता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

Ghaziabad: नौकर ने डलवा दिया स्टील व्यापारी के बंगले में डाका, पति-पत्नी को बनाया बंधक और…, अपराधियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

पुलिस के एक अधिकारी ने यह भी बताया, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि बिहार के चंपारण जिले के शेख नसरू नामक शख्स ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया। वह घटनास्थल से 50 मीटर दूर प्लास्टिक और कपड़े के बैग की सिलाई की दुकान में सहायक के रूप में काम करता है। इसमें किसी अन्य शख्स की संलिप्तता नहीं पाई गई।’’ नसरू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बीजेपी ने कहा- नहीं पकड़ा गया अपराधी तो मनेगी ‘काली संक्रांति’

अधिकारी ने आगे बताया कि उपचार के बाद गायों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटना पर कड़ा रुख अपनाया और बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद को मामले को सुलझाने का निर्देश दिया। ॉ

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घोषणा की कि अगर अपराधियों को तुरंत नहीं पकड़ा गया तो वह ‘काली संक्रांति’ मनाएगी। कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और इसे ‘जिहादी मानसिकता’ का प्रदर्शन बताया।

छोटा राजन की हालत गंभीर, AIIMS में भर्ती, डी-कंपनी के राज में टिकट ब्लैक करने वाला कैसे बन गया वर्ल्ड डॉन…, दाऊद को क्यों मारना चाहता था?