बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश के निवाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुसाइड से पहले का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में आक्रोश है।

पीटीआई -भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियर आत्महत्या मामले में मंगलवार को पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने सोमवार को आत्महत्या की।

पुलिस के अनुसार, सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, उसके रिश्तेदारों और उत्तर प्रदेश की एक जज पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने बताया कि यह (खुदकुशी की) घटना मराठाहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंजूनाथ लेआउट में हुई। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है। अभी पत्नी और उसके परिवार का पक्ष सामने नहीं आया है। देखना है कि मामले में आगे क्या खुलासा होता है।

Jhansi Murder: आरोपी पड़ोसी तलवार और फरसा लेकर घात लगाकर बैठा था। जैसे ही युवक दूध बेचकर घर पहुंचा तो सीधे हमला कर दिया। मरने तक उस पर वार करता रहा।