कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यवसायी पिता ने अपने बेटे से झगड़े के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे का कारण बेटे द्वारा पिता को कुछ वित्तीय जानकारियों को न दे पाना बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब बेटा कारोबार संबंधी हिसाब नहीं दे पाया तो पहले कहासुनी हुई फिर पिता ने थिनर डालकर बेटे को आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पश्चिमी बेंगलुरु के वाल्मीकि नगर की है। यह इलाका चामराजपेट थाने के अंतर्गत आता है। वाल्मीकि नगर के रहने वाले सुरेंद्र फेब्रीकेशन का कारोबार करते हैं। वहीं, उनकी एक दुकान भी थी, जिसे सुरेंद्र व उनका बेटा अर्पित मिलकर चलाते थे। वारदात के दिन यानी 1 अप्रैल को सुरेंद्र ने बेटे से दुकान और कारोबारी खाते से संबंधित हिसाब मांगा, जिसमें अर्पित कथित तौर पर करीब 1.5 करोड़ का हिसाब नहीं दे पाया।

इसी बात पर दोनों पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई। मौखिक झड़प इतनी ज्यादा हो गई कि नौबत छींटाकशी तक जा पहुंची। इसके बाद कारोबारी पिता सुरेंद्र ने अपने बेटे अर्पित पर थिनर उड़ेल दिया। इसी झगड़े के बीच दोनों घर से बाहर आ गए। फिर सुरेंद्र ने माचिस से अर्पित को आग लगा दी। इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे अर्पित को शहर के विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया था। वहीं, यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी।

इस घटना के करीब 6 दिन बीत जाने के बाद गुरुवार को अर्पित ने विक्टोरिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अर्पित का शरीर 60 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और फिर उन्हें विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने आईसीयू में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में शिकायत सुरेंद्र के एक पड़ोसी ने की थी।

हालांकि, अब इस मामले में पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने बेटे को आग के हवाले करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि वह इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और कारोबार में लेन-देन व नुकसान होने संबंधी सभी बातों पर आरोपी से पूछताछ की जाएगी।