बंगाली सिनेमा से जुड़ी अभिनेत्री रूपा दत्ता एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। रूपा दत्ता का कोई नया सीरियल या फिल्म नहीं आ रही बल्कि उन्हें पॉकेटमारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस खबर ने रूपा दत्ता के प्रशंसकों के साथ अन्य लोगों को भी हैरान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, मामला कोलकाता के अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला (Kolkata International Book Fair) से जुड़ा हुआ है। जहां पुलिस ने उन्हें पॉकेटमारी के आरोप में गिरफ्तार किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर विधान नगर पुलिस स्टेशन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शनिवार यानी 12 मार्च को पुलिस ने एक महिला (अभिनेत्री) को एक कूड़ेदान में एक बैग फेंकते हुए देखा। जिसके बाद पुलिस को उन पर शक हुआ था, फिर जांच करने पर उनके पास से मोटी धनराशि मिली थी। जब पूछताछ हुई तो पुलिस को महिला के बैग से कई अन्य मनी बैग और करीब 75 हजार रूपये भी मिले।

एक्ट्रेस के पास से मोटी रकम और कई मनी बैग मिलने के बाद पुलिस ने सवाल किया तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई। कहा जा रहा है कि उन्होंने पुलिस के सामने पॉकेटमारी की बात कबूल की है। साथ ही बताया कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों और इवेंट्स में जाकर मनी बैग/पर्स चोरी किया करती थी। इसी के चलते वह कोलकाता के अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला में भी पहुंची थी।

अभिनेत्री के गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में आगे की जांच के लिए जुट गई है। ऐसा पहली बार नहीं है जब अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा रूपा दत्ता चर्चा में रही हों। पुलिस की मानें तो यह वही रूपा दत्ता हैं, जिन्होंने साल 2020 में बॉलीवुड के नामचीन डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप के ऊपर संगीन आरोप लगाए थे। रूपा ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट साझा कर कहा था कि अनुराग ने उन्हें अश्लील मैसेज भेजते हैं।

इस मामले में कई दिनों बाद पता चला था कि वह किसी अन्य अनुराग नाम के यूजर से बात कर रही थी। हालांकि, रूपा दत्ता के इस मामले को लेकर सिनेमा जगत और सोशल मीडिया पर लोगों के बीच अजीब सी हैरानी है। सबके मन में यही सवाल है कि आखिर एक अभिनेत्री ऐसा कैसे कर सकती है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस सभी एंगल्स पर जांच कर रही है।