यूपी के बरेली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बदमाशों ने मां पूर्णागिरि के दर्शन करके लौट रहे एक दंपति पर हमला किया जिसमें महिला की मौत हो गई। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात बदायूं निवासी ओम शरण अपनी पत्नी अमरवती (35) के साथ पूर्णागिरि माता के दर्शन करने गए थे। पापा ने चाकू छिपा रखा था… गोरखपुर में ट्रक ड्राइवर ने 7 साल की बेटी के सामने पत्नी को मार डाला
उन्होंने आगे बताया कि देर रात करीब साढ़े 11 बजे वजीरगंज मार्ग पर कंठरी मंदिर के पास तीन-चार हथियारबंद बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोक लिया और तमंचे से आतंकित करके उनकी पत्नी से जेवर देने को कहा। मना करने पर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि ओम शरण का कहना है कि जब उसने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया।
धारदार हथियार से पत्नी के सिर पर वार और फिर…
इसी बीच, एक बदमाश ने धारदार हथियार से उनकी पत्नी के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गई। उसके बाद बदमाश उनके कानों के कुंडल, मंगलसूत्र और नकदी लूटकर भाग गये। आर्य के मुताबिक ओम शरण ने बताया कि बदमाशों के जाते ही उसने अपने एक रिश्तेदार और फिर पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से ओम शरण और उनकी पत्नी अमरवती को आंवला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।सागर से प्यार करती थी सानिया, घरवालों ने कत्ल कर दफना दी लाश, इश्क़ की खातिर सबकुछ किया मगर… दिल दुखा रही घटना