यूपी के बाराबंकी से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में एक शख्स अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। तीनों बाइक पर सवार थे, अचानक ट्राली सहित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। शख्स छटक कर थोड़ी दूर जा गिरा और उसके सामने की पत्नी और बेटी को ट्रैक्टर का पहिया उनको रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, शख्स सदमे में है। थोड़ी देर पहले तीनों खुशी-खुशी घर जा रहे थे, और कैसे एक पल में सबकुछ बिखर गया।

‘वो मेरी मौत चाहती है…’, शख्स ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, तलाक का चल रहा था केस

गर्भवती पत्नी औऱ बेटी की मौत से सदमें में शख्स

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उसका पति बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक़ मोहम्मदपुर खाला के ग्राम सौरंगा निवासी संकेश कुमार प्रजापति (30) अपनी 27 साल पत्नी सुशीला देवी और डेढ़ साल की बेटी काव्या के साथ सीतापुर के महमूदाबाद में एक कार्यक्रम से बाइक से घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस दौरान कैथा गांव के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां-बेटी सड़क पर गिरी और ट्रैक्टर का पहिया उनको रौंदता हुआ निकल गया।

दिल्ली : शख्स ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या, फिर लाश भरे सूटकेस को गाजीपुर में फेंककर लगा दी आग

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को समीप के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया। महिला को गंभीर हालत में सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया गया लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से भाग रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। हादसे में बाइक चला रहा पति बाल-बाल बच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) डीके सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि मामले में आगे जांच की जा रही है।