अपराधियों की बेखौफ करतूतों का सिलसिला पूरे देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। बैंकों और एटीएम में लूट के कई मामले सामने आ चुके हैं, इसके बावजूद अब तक इन पर काबू नहीं पाया जा सका। ताजा मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चित्तौड़गढ़ में शनिवार (3 अगस्त) को चार बदमाशों ने एटीएम में पैसे भरने जा रहे कर्मचारियों के साथ लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने नोटों से भरा पूरा बैग ही लूट लिया।
आंखों में मिर्च फेंकी और ले उड़े बैगः पुलिस के अनुसार लूटे गए बैग में 60 लाख रुपए की नकदी थी जिसे वे एटीएम में डालने के लिए ले जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चित्तौड़गढ़ के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को यह घटना उस समय हुई जब दो बैंक कर्मचारी एसबीआई के एटीएम में पैसा डाल रहे थे। एक बिना नंबर प्लेट की कार में आए चार अज्ञात लोगों ने कर्मचारियों की आंखों में मिर्च फेंकी और नोटों से भरा बैग लूट वहां से भाग गए। फिलहाल लुटेरों का अता-पता नहीं मिला है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसः इस मामले की जांच फिलहाल जारी है। पुलिस के अनुसार बैंक कर्मचारियों के पास दो बैग थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही शहर के सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस लुटेरों का सुराग ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। कर्मचारियों से भी जानकारी ली गई ताकि लुटेरों की जानकारी ली जा सके। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि एटीएम में पैसे भरते वक्त घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मी मौजूद थे या नहीं? एटीएम मशीन को तोड़कर पैसे निकालने, कैश वैन को लूटे जाने और बैंक में घुसकर कैशियर से लूट मचाने के कई मामले सामने आ चुके हैं इसके बावजूद सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है।
