सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड को लेकर पूरे देश में उबाल है, इस बीच खबर सामने आई है कि निकिता के परिवार वाले घर बेंगलुरु पुलिस की पूछताछ से डरकर घर छोड़कर कहीं भाग गए हैं। वहीं निकिता का अभी पता नहीं चला है कि वे कहा हैं। उनका न दफ्तर में पता है ना घर में तो फिर आखिर निकिता हैं कहां?
हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, निकिता सिंघानिया और अतुल सुभाष की सास की तलाश तेज कर दी गई है। बेंगलुरु में पुलिस सूत्रों ने कहा कि मराठाहल्ली पुलिस की एक टीम बुधवार को उत्तर प्रदेश भेजी गई थी। वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जांच अधिकारी तय करेंगे कि नोटिस जारी किया जाए या संदिग्धों को हिरासत में लिया जाएगा।”
कथित तौर पर 34 साल के अतुल अपनी पत्नी निकिता से परेशान थे, इसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। अतुल की मौत के कुछ दिनों बाद बेंगलुरु पुलिस ने मामले में आरोपियों का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से मदद लेने का फैसला किया है।
दरअसल, मुन्नेकोल्लल निवासी अतुल सुभाष अपने अपार्टमेंट के अंदर मृत पाए गए थे, जिसके बाद उनके भाई विकास कुमार ने सुभाष से अलग रह रहीं पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मराठाहल्ली पुलिस ने उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। निकिता और उनके परिवार पर अतुल के खिलाफ चल रहे केस को वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये और उनके बेटे को देखने के अधिकार के लिए 30 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया गया है।
बेंगलुरु में पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि मराठाहल्ली पुलिस की एक टीम बुधवार को उत्तर प्रदेश भेजी गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जांच अधिकारी तय करेंगे कि नोटिस जारी किया जाए या संदिग्धों को हिरासत में लिया जाए।”
वहीं अतुल के ससुराल वालों के वकील विजय मिश्रा ने कहा कि निकिता ने अतुल के खिलाफ भरण-पोषण का मामला दायर किया था। “हम यह समझने में असमर्थ हैं कि उसने आत्महत्या क्यों किया। सच्चाई सामने लाने के लिए गहन जांच की जरूरत है।”
अतुल की सास-साला जौनपुर स्थित अपने घर से फरार
बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की सास और साला बृहस्पतिवार को जौनपुर स्थित अपने घर से भाग गए। बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से पुष्टि की कि रात करीब एक बजे निकिता की मां निशा सिंघानिया और उनका बेटा अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया यहां खोवा मंडी इलाके में अपने घर से मोटरसाइकिल से निकले और तब से वापस नहीं लौटे। सोशल मीडिया पर कथित वीडियो क्लिप में भी उन्हें आधी रात के आसपास घर से निकलते हुए दिखा जा सकता है।
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खोवा मंडी क्षेत्र में नियमित स्तर पर पुलिस की तैनाती की गई है। इस बीच, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस को निशा सिंघानिया और अन्य को गिरफ्तार करने, उन्हें घर से बाहर निकलने से रोकने या उन्हें नजरबंद करने का कोई आदेश नहीं मिला है। निकिता के रिश्तेदारों के अनुसार, उनका परिवार जौनपुर में रहता है, जबकि निकिता सिंघानिया अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहती हैं और वहीं काम करती हैं। उनकी शादी अप्रैल 2019 में सुभाष से हुई थी और 2022 में उन्होंने पति सुभाष और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
निकिता कहां हैं?
निकिता कहां है इस बारे में किसी को पता नहीं है, वे सोमवार से ऑफिस नहीं जा रही हैं। उनका ट्विटर हैंडल लॉक करवा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, वे दिल्ली की एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती हैं, घटना के बाद से वे ऑफिस नहीं गईं हैं। दफ्तर को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लोगों के मन में यही सवाल है कि आखिर वे अपना पक्ष क्यों नहीं रख रही हैं।