उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में छह बच्चियों को पैदा करने के लिए एक पति द्वारा पत्नी को घर से निकालने का मामला सामने आया है। यह मामला जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव का है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने अपने पति पर छह बेटियां पैदा होने के चलते कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे बच्चियों सहित घर से बाहर निकालने को भी मजबूर किया है। महिला को वे इस हालात में बाहर निकाल दिए कि वद उसी अवस्था में थाने चली गई। बता दें कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामलाः बता दें कि कोर्रही गांव की महिला शाहजहां (40) सोमवार (02 दिसंबर) को अपनी सभी छह बेटियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। उसने आरोप लगाया कि शनिवार (30 नवंबर) की रात उसके शौहर लुकमान ने छह बेटियां पैदा करने को लेकर अपने बड़े भाई के साथ उसके दोनों हाथों में चाकू से कई बार वार किया। इसके बाद उसे बच्चियों सहित घर से निकाल दिया।
Hindi News Today, 03 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
महिला ने लगाया पति पर अवैध संबंध का आरोपः मामला में महिला ने एसपी के समक्ष यह भी आरोप लगाया कि गांव की एक महिला से उसके पति के अवैध रिश्ते भी हैं। वह तलाक देकर उस महिला से शादी करना चाहता है, जिसका पीड़िता विरोध करती है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पति के अवैध रिश्ते के चलते उन दोनों के बीच अकसर झगड़े होते रहते थे।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाः पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने मंगलवार (03 दिसंबर) को बताया कि ‘महिला की शिकायत पर उसके शौहर और जेठ के खिलाफ रविवार को ही बिसंडा थाने में मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया जा चुका था। अब आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए बिसंडा पुलिस को निर्देशित किया गया है।’