यूपी के बलिया से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है, यहां दुबहर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर मोहन छपरा गांव में हाईस्कूल की एक छात्रा ने कथित तौर पर मोबाइल फोन का उपयोग करने से मना किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
खाली मकान में गई और लगा ली फांसी
पुलिस के अनुसार, शिवरामपुर मोहन छपरा गांव में विनोद पांडेय की 17 साल की नाबालिग बेटी धन्नू पांडेय ने बृहस्पतिवार को पास के एक खाली मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दुबहर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मिथिलेश कुमार ने बताया कि “घटना के समय उनके घर पर केवल छात्रा की मां मौजूद थीं।”
पढ़ाई के समय मोबाइल इस्तेमाल कर रही थी छात्रा
मामले में एसएचओ ने कहा कि धन्नू अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए पढ़ाई के दौरान अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी और उसकी मां ने उसे इसके लिए डांटा था। उन्होंने कहा, “फटकार के बाद धन्नू ने खुदकुशी कर ली। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”