Bajrang Dal activist killed: असम के करीमगंज जिले में सोमवार को बजरंग दल (Bajrang Dal) के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी (Assam Police) ने कहा कि 16 साल के संभू कोइरी की शनिवार शाम करीमगंज शहर (Karimganj Town) से करीब 50 किलोमीटर दूर बजरीचेरा पुलिस थाना क्षेत्र के लोवैरपुआ इलाके में हत्या कर दी गई थी।
Bajrang Dal के प्रशिक्षण शिविर से लौट रहे थे संभू कोइरी
पुलिस अधिकारी ने कहा कि संभू कोइरी पड़ोसी जिले हैलाकांडी में आयोजित बजरंग दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Bajrang Dal Training Camp) में भाग लेने के बाद करीमगंज जिले लौट रहे थे। इसी दौरान उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। स्थानीय लोग इलाज के लिए उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने शंभू कोईरी को मृत घोषित कर दिया।
Murder के बाद स्थानीय लोगों ने किया थाने का घेराव
बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या (Bajrang Dal activist killed) की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बजरीचेरा थाने का घेराव कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद बिगड़ती स्थिति को काबू में रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल (Extra Police Force) को तैनात किया गया है। हत्या के मामले में अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
10वीं के स्टूडेंट संभू कोइरी की हत्या से इलाके में तनाव
बाजारीचेरा थाना प्रभारी (SHO) चिरंजीत बोरा ने इस मामले में बताया कि लोवैरपुआ इलाके में में शाम साढ़े सात बजे दसवीं में पढ़ने वाले 16 साल के संभू कोइरी की एक बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। संभू कोइरी को घायल अवस्था में तुरंत पास के मकुंदा अस्पताल ले जाया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। गुस्साई भीड़ ने बाजारीचेरा थाने का घेराव किया। भीड़ की ओर से कुछ घरों में आगजनी किए जाने की भी खबर है।
Murder Case में एक आरोपी अनामुल हक गिरफ्तार
बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद इलाके में बिगड़ती लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) की स्थिति को सामान्य करने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। संभू कोइरी के परिवार ने बाजारीचेरा थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान आधी रात को हत्याकांड के एक आरोपी अनामुल हक को गिरफ्तार किया है।