Baba Tarsem Singh murder: नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले एक आरोपी का एनकाउंटर हो गया है। वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया है और उसकी तलाश में STF और पुलिस जुटी हुई है। अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है।

डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार ने बताया कि बाबा की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और लगातार एसटीएफ और पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी। उन्होंने कहा कि इनके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस ने कुख्यात शूटर अमरजीत सिंह उर्फ ​​बिट्टू को मार गिराया। वहीं, उसका एक साथी भागने में सफल रहा।

तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई

नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को उधम सिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारे में दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाबा तरसेम सिंह की दो बाइक सवार हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद कथित हत्या के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी हरबंश सिंह चुघ और दो अन्य लोग प्रीतम सिंह और बाबा अनूप सिंह के खिलाफ नानकमत्ता पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। कार सेवा के एक सेवादार जसबीर सिंह ने आरोप लगाया कि हरबंश सिंह चुघ और दो अन्य लोगों ने कार सेवा प्रमुख की हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने यह भी कहा कि हत्या की साजिश में इन तीनों के अलावा और भी लोग शामिल हैं।

अब तक सात आरोपी अरेस्ट

इससे पहले नानकमत्ता पुलिस थाने में रविवार को कहा था कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या की साजिश रचने के लिए पीलीभीत के तुलापुर, बिलसंडा के रहने वाले परगट सिंह को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया। उसे खटीमा के मेलाघाट रोड, झनकईया से पकड़ा गया। वहीं, बाजपुर के केशोवाला मोड के रहने वाले जसपाल सिंह भट्टी को रामपुर जेल रोड और बाजपुर के बन्नाखेड़ा निवासी सुखदेव सिंह गिल उर्फ सोनू गिल को रविवार को बाजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।