एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। घटना की जांच के दौरान इकट्ठा किए गए सबूतों से इस बात का खुलासा हुआ है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल एक शूटर और साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर के साथ सीधा कॉन्टैक्ट में था।

अनमोल पूरे हत्याकांड को कॉर्डिनेट कर रहा था

एबीपी के मुताबिक घटना और हत्याकांड की साजिश में शामिल कई शूटरों के साथ संपर्क के लिए इस्तेमाल किए गए कई स्नैपचैट अकाउंट की जांच से टीम को पता चला है कि अनमोल पूरे हत्याकांड को कॉर्डिनेट कर रहा था।

जांच में ये बात सामने आई है कि हत्याकांड में शामिल संदिग्ध तीन शूटर्स ने हत्या से पहले स्नैपचैट के जरिए साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से बातचीत की थी। वहीं, साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर अनमोल के साथ सीधे कॉन्टैक्ट में था। वो अमेरिका से घटना में शामिल शूटर्स को कॉर्डिनेट कर रहा था। आरोपियों के पास से चार मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।

MCOCA की संबंधित धाराएं जोड़ने की तैयारी

हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि शिवकुमार गौतम समेत कुछ अन्य जिसे पुलिस आरोपी मानती है वो अभी फरार हैं। आरोपी स्नैपचैट से कम्युनिकेट करते थे और फिर फटाफट मैसेज डिलीट कर देते थे। ऐसे में पुलिस के लिए जांच करने मुश्किल हो रही थी।

लेकिन जब बारीकी से एक-एक तथ्य को खंगाला गया तो ये पुलिस का हाथ सीधे गैंगस्टर के भाई अनमोल बिश्नोई तक पहुंच गया। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस MCOCA की संबंधित धाराएं जोड़ने की तैयारी कर रही है।

गौरतलब है कि एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दिकी की 12 अक्टूबर को आरोपियों ने मुंबई के बांद्रा इलाके में हत्या कर दी थी। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सलमाल के करीबी रहे नेता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों ने भी खुद को लॉरेस गैंग का सदस्य बताया है।