उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक छात्रा से उस वक्त गैंगरेप किया गया, जब वह स्कूल जा रही थी। बताया जा रहा है कि 2 लोगों ने उसे एसयूवी में अगवा कर लिया और वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने उसके क्लास अटेंड करने पर रोक लगा दी। आजमगढ़ के जिला मैजिस्ट्रेट ने स्कूल के फैसले की जांच कराने का आदेश दिया है। वहीं, पुलिस ने सोमवार (23 सितंबर) को यौन उत्पीड़न के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
19 सितंबर को हुई थी वारदात: जानकारी के मुताबिक, 19 सितंबर को छात्रा जब स्कूल जा रही थी, 2 लोगों ने उसे एसयूवी में खींच लिया। परिजनों ने इस मामले में 3 दिन बाद एफआईआर दर्ज कराई। हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल ने खुद पर लगाए गए आरोपों को खारिज किया। उन्होंने दावा किया, ‘‘जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक छात्रा से घर पर ही रहने को कहा था। मैं राज्य सरकार से संबद्धित स्कूल नहीं चला रहा हूं। यह एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर है, जिसमें सुविधाओं की भी कमी है।’’
अटेंडेंस रजिस्टर नहीं दिखा पाया स्कूल: एसडीएम प्रियंका ने बताया, ‘‘स्कूल प्रिंसिपल किसी भी बच्चों को स्कूल से निकालने के आरोपों को खारिज कर रहे हैं, लेकिन अटेंडेंस रजिस्टर नहीं दिखा पाए। मैं मंगलवार (24 सितंबर) को स्कूल का दौरा करूंगी। हमने प्रिसिंपल को रजिस्टर व सभी संबंधित डॉक्युमेंट्स पेश करने के लिए अल्टीमेटम दिया है। वहीं, कोचिंग सेंटर और स्कूल न होना जांच का हिस्सा है।’’
पीड़िता को सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गए थे बदमाश: स्थानीय लोगों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘‘19 सितंबर की सुबह छात्रा जब स्कूल जा रही थी, 2 लोगों ने उसे जबरन एसयूवी में खींच लिया। आरोपियों ने उसका यौन उत्पीड़न किया और सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता किसी तरह देसी शराब की दुकान पर पहुंची और शोर मचाया। जिस वक्त छात्रा को स्कूल ले जाया गया, उसके कपड़े खून में सने हुए थे। पुलिस को सूचना देने की जगह प्रिंसिपल ने छात्रा के पैरेंट्स को बुलाया और उन्हें छात्रा का नाम स्कूल से हटाने की जानकारी दी।’’
दोनों आरोपी गिरफ्तार: एसपी आजमगढ़ त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर रविवार को 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। साथ ही, अगले ही दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों सिकंदर और ऋषि कपूर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376-डी, 504, 506 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एसएचओ शेर सिंह तोमर ने बताया कि सिकंदर ड्राइवरी करता है, जबकि कपूर मोबाइल शॉप संचालक है।