बेंगलुरु की प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर ने कथित तौर पर पत्नी से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। अतुल सुभाष ने मरने से पहले 40 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, इसके अलावा उन्होंने डेढ़ घंटे के वीडियो में अपना दर्द बताया है। हर एक लाइन दिल तोड़ने वाली है। अतुल ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। पत्नी को लेकर अतुल ने आरोप लगाया है कि उसने मेरे खिलाफ कई केस दर्ज कराए हैं, उसने तीन करोड़ की डिमांड की है।

सोशल मीडिया पर अतुल के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, कई लोग अतुल के वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं। अतुल ने अपने बेडरूम में सीलिंग फैन से फांसी लगाकर जान दे दी। भाई विकास कुमार के अनुसार, अतुल की पत्नी ने मां, उसके भाई और उसके चाचा ने झूठे मामलों में फंसाकर 3 करोड़ रुपये की मांग की थी। इस कारण वह बहुत परेशान था, उसने इसी कारण अपनी जान ले ली।

एक्स पर वायरल कई पोस्ट के अनुसार, अतुल ने कथित तौर पर कई लोगों को ईमेल के जरिए अपना सुसाइड नोट भेजा था। एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किए गए मैसेज में अतुल ने लिखा था, “सर, ये मैसेज गुड बाय बोलने के लिए है। हो सके तो मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा अभी तक के साथ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके साथ ही अतुल ने सुसाइड नोट का लिंक भी भेजा था। इसके क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, अतुल की शादी जौनपुर की रहने वाली निकिता सिंघानिया के साथ हुई थी। अतुल ने भी शादी से सपने देखे थे, कुछ दिन सब ठीक रहा हालांकि इसके बाद निकिता अचानक जौनपुर लौट गई और फिर ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा केस दर्ज करा दिया।

Jhansi Murder: आरोपी पड़ोसी तलवार और फरसा लेकर घात लगाकर बैठा था। जैसे ही युवक दूध बेचकर घर पहुंचा तो सीधे हमला कर दिया। मरने तक उस पर वार करता रहा।

अतुल ने कथित सुसाइड वीडियो में बताया है कि अभी तक 120 तक कोर्ट के डेट्स लग चुके हैं और 40 बार खुद अतुल बेंगलोर से जौनपुर जा चुके थे। उनके परिवार वाले भी कोर्ट के चक्कर लगाकर थक चुके थे। हर पार तारीख पर तारीख मिलती थी। अतुल ने सिस्टम पर भी सवाल उठाए हैं, ‘कभी जज नहीं होता है और हड़ताल होती है, वकील अगले तारीख की डिमांड करते हैं। सिर्फ 23 छुट्टियां हैं मैं सिस्टम से थक गया।’

न्याय नहीं मिला तो अस्थियां गटर में बहा देना

अतुल ने आखिरी वीडियो में परिवार को संदेश दिया कि बिना कैमरे के मेरी पत्नी और सुसराल के लोगों से मत मिलना। आगे कहा है कि मेरा अस्थि विसर्जन तब तक मत करना जब तक परेशान करने वालों को सजा ना मिले। न्याय न मिले तो मेरी मौत के बाद मेरी अस्थियां कोर्ट के सामने गटर में बहा देना।