पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद की लंदन में पिटाई हो गई है। लंदन में शेख रशीद पर अंडे फेंके गए और उनपर घूंसे बरसाए गए। बताया जा रहा है कि शेख रशीद की यह धुनाई उस वक्त हुई जब वो होटल में आयोजित एक अवार्ड समारोह में शामिल होकर बाहर निकल रहे थे। बीते बुधवार (21 अगस्त, 2019) को रेल मंत्री की पिटाई करने के बाद हमलावर वहां से भाग गए।

यूके में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) से संबंधित संस्था People’s Youth Organisation Europe के अध्यक्ष आसिफ अली खान और ग्रेटर लंदन महिला विंग की जनरल सेक्रेट्री समाह नाज़ ने एक बयान जारी कर शेख रशीद पर हमले की जिम्मेदारी ली है।

इन दोनों की तरफ से कहा गया है कि उनलोगों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि शेख रशीद, PPP नेता बिलावल भुट्टो जरदारी को पिछले कुछ दिनों से गालियां दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘रशिद शेख को हमारा शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि हमने ब्रिटेन में होने वाले विरोध प्रदर्शनों की तरह उनका विरोध सिर्फ अंडे फेंक कर किया।’

इधर आवामी मुस्लिम लीग (AML) के नेता शलीम शेख ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने शेख रशीद से इस हमले में शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि ‘हमने देखा कि आसिफ खान और एक महिला इस हमले में शामिल थीं, लेकिन दोनों वहां से भाग गए…हालांकि दोनों के खिलाफ कोई वीडियो प्रूफ नहीं था लेकिन अब दोनों ने सामने आकर हमले की जिम्मेदारी ली है।’

सलीम शेख ने इस हमले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ‘शेख रशीद आयोजन स्थल से निकल कर सिगार पीने के लिए Earl’s Court station के नजदीक गए थे। तब ही 2 लोगों ने उनके चेहरे और सिर पर हमला कर दिया। उस वक्त वहां काफी ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। उनलोगों को मालूम था कि वो बाहर जा रहे हैं। इसलिए यह हमला एक प्लान के तहत किया गया था और हमलोग इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।’

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) लंदन के अध्यक्ष वहीद-उर-रहमान ने कहा कि ‘हम इस शर्मनाक व्यवहार की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि वो दोनों एक सियासी पार्टी के नेता हैं लेकिन उन्होंने राजनीतिक परिपक्वता का परिचय नहीं दिया।’

[bc_video video_id=”5802481357001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

आपको बता दें कि पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद अपने विवादित बयान से अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। रशीद शेख खासकर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला बयान अक्सर देते हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद शेख रशीद ने परमाणु हलमे की धमकी भी दी थी। (और…CRIME NEWS)